बॉलीवुड अदाकारा रेखा पर यासीर उस्मान ने ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ शीर्षक से किताब लिखी है। किताब में जहां रेखा के करियर के उतार-चढ़ाव का जिक्र किया है, वहीं उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में भी लिखा गया है। किताब में साथ ही लिखा है कि रेखा के सेक्स को लेकर काफी खुले विचार थे। सेक्स को लेकर जो विचार उस वक्त रेखा रखती थीं, वे अब के युवाओं की सोच है। रेखा ने चार दशक पहले जो बातें बोली हैं, वे आज के वक्त कोई युवा अभिनेत्री बोले ऐसा सोचना असंभव है। रेखा का कहना है, ‘आप किसी पुरुष के नजदीक तब तक नहीं आ सकते, जब तक आप उससे अंतरंग नहीं होते। मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई। शादी से पहले सेक्स करना नेचुरल है। जो लोग कहते हैं कि महिला को केवल सुहागरात पर ही सेक्स करना चाहिए वह बकवास है।’ रेखा सेक्स और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी खुलकर बाते करती थीं। लेकिन उनकी खुद की पर्सनल जिंदगी भी बहुत ही दुखों से भरी हुई रही है।
Read Also: रेखा को तब एक रोमांटिक गाना शूट करना था, वह शूटिंग के सेट पर पहुंची और फिर…
ऐसी ही कुछ घटनाएं रेखा की जिंदगी में घटी हैं, जिनका जिक्र इस किताब में किया गया है। एक किस्सा है, जिसका जिक्र इस किताब में किया गया है। जब रेखा ने विनोद से कोलकाता में शादी की थी तो उसके बाद वापस दोनों बॉम्बे आ गए, और एयपोर्ट से गाड़ी में बैठ कर सीधे निब्बाना आ गए। लेकिन वहां पर एक तूफान उनका वेट कर रहा था। उसके बाद जब यहां वह मेहरा रेजिडेंस पर पहुंचे तो रेखा अपनी सास कमला मेहरा के पैर छूने के लिए छुकीं। उनके ऐसा करते ही कमला ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया। उन्होंने रेखा को अपने घर में प्रवेश देने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपना पारा खो दिया और रेखा को गालियां देना शुरू कर दिया। विनोद ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन कमला बेहद गुस्से में थीं। उन्होंने अपनी चप्पल उतारी और लगभग रेखा को पीटने के लिए आमादा हो गईं। बेचारी रेखा इस सब के बाद स्तब्ध और हैरान थीं। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। घर के आस-पास भीड़ लग गई थी। रेखा की आंखों में आंसू थे और वह खुद को बचाने के लिए लिफ्ट की ओर भागीं। हालांकि विनोद वहीं रुके रहे और अपनी मां को शांत कराने की कोशिश करते रहे।
Read Also: जब कलकत्ता से शादी करके पहली बार घर लौटीं अभिनेत्री रेखा और सास ने उठा ली चप्पल