कलर्स टीवी के सीरियल ‘दिल से दिल तक’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में शोरवरी का रोल निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को शो से बाहर कर दिया गया है। कुछ समय पहले रश्मि ने अचानक से शो से नाता तोड़ लिया, रश्मि के शो से अलग होने का कारण नहीं पता चल सका था। हालांकि अब इस राज से परदा हट गया है कि आखिर रश्मि शो से क्यों अलग हुईं? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मि को इस बात खुद जानकारी नहीं थी कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जब वह शो के शूटिंग सेट पर पहुंची तो रश्मि को जानकारी हुई कि आज सेट पर उनका आखिरी दिन है।

शो से निकाले जाने के बाद रश्मि ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने खुद से शो से नाता तोड़ा है। रश्मि का कहना है, शोरवरी के कैरेक्टर और शो की कहानी में बदलाव किया जा रहा है जो उन्हें स्वीकार नहीं है। इसलिए उन्होंने शो से अलग होने का फैसला लिया है। मेकर्स के इस फैसले से चैनल और टीम पूरी तरह से सहमत थी। रश्मि के मुताबिक, उन्होंने जिस भी प्रोजेक्ट में काम किया उसे पूरे सम्मान के साथ किया और खत्म किया। यह पहला मौका नहीं है जब शो के मेकर्स ने किसी लीड एक्टर को शो से बाहर किया है, इसके पहले लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को भी शो से बाहर किया जा चुका है।

सिद्धार्थ की जगह रोहन गंडोत्रा ने ली है। शो में कुछ सालों का लीप लिया जाएगा जिसके बाद शो में मेकर्स इकबाल खान की एंट्री होगी। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और रश्मि के शो से नाता तोड़ने के बाद शो की टीआरपी पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। साल 2017 के बीच में शुरू हुए इस शो ने धीमी शुरुआत की थी, हालांकि बाद में रश्मि और सिद्धार्थ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। रश्मि देसाई को कलर्स टीवी के चर्चित शो ‘उतरन’ से पहचान मिली थी। शो में रश्मि ने ‘तपस्या’ का किरदार निभाया था।