फिल्ममेकर राम गोपला वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वो अपने ट्वीट्स के जरिए खबरों में बने रहते हैं। ताज़ा मामला उनकी फिल्म ‘पावर स्टार’ से जुड़ा हुआ है। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वो ‘पावर स्टार’ टाइटल के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसमें P K, M S , N B , T S, मुख्य भूमिका में हैं। इतना ही नहीं इसके आगे रामू ने लिखा, उनकी फिल्म में एक रूसी ऐक्ट्रेस, चार बच्चे, 8 भैंस भी हैं। निर्देशक के इस ट्वीट को देख कर अभिनेत्री पूनम कौर उन पर भड़क गईं और उन्होंने रीट्वीट कर हुए रामू पर कुछ गंभीर आरोप लगाए।
Plz include a character named #rgv who calls girls finding out their emotional weakness n instigates them to use abusive language and sends tweets to them to share as if they are doing it n then informs media about it …I respected U when I was a child …feel sad about u now https://t.co/XfiE7JOeLF
— पूनम कौर poonam kaur (@poonamkaurlal) June 28, 2020
पूनम ने रामू के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, कृप्या ‘इसमें एक और कैरेक्टर का नाम जोड़ लीजिए #rgv जो लड़कियों को फोन करता है, उनकी भावनाओं और कमजोरियों को भड़काता है। उनकी इस वीकनेस का इस्तेमाल गाली-गलौज के लिए करता है और उन्हें इस तरह के ट्वीट भेजता है ताकि वो उसे शेयर कर सकें। जिसके बाद इन ट्वीट्स को मीडिया को भेज देता है जब मैं बच्ची थी तो आपकी इज्जत करती थी लेकिन अब मुझे आपके लिए बुरा लगता है।’
Here is the STAR of my new film POWER STAR …This shot was taken when he visited my office ..Any resemblance to any other person is incidentally coincidental and intentionally unintentional.. pic.twitter.com/geulQ4YAj8
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 28, 2020
दरअसल हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने अनाउंस किया कि वो अपने डिजिटल प्लेटफार्म RGV वर्ल्ड थियेटर पर जल्द ‘पावर स्टार’ नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं। ट्विटर पर इसकी अनाउंसमेंट के साथ रामू ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘पावर स्टार’ का स्टार। इस शॉट को तब लिया गया जब वो मेरे ऑफिस आए थे। यदि किसी व्यक्ति से इनकी समानता नजर आती हैं तो यह संयोग है।’ इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो हुबहू साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की तरह नजर आ रहा है।
इसी बात को लेकर पूनम कौर ने राम गोपाल वर्मा पर उनका ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट में लिखा मुझसे एक एक्टर के खिलाफ गलत लिखवाने के लिए मिन्नतें की। हालांकि, पूनम ने अपने ट्वीट में पवन कल्याण का नाम नहीं लिया है। लेकिन स्पष्ट है कि वह उन्हीं की ओर इशारा कर रही हैं। पूनम ने बताया है कि उन्होंने जनसेना पार्टी (पवन कल्याण की पार्टी) के नेता हरिप्रसाद को अपनी बातचीत की रिकॉर्डिंग भेज दी है।