ब्रेकअप वाले मामले पर एक्टर रनबीर कपूर के चुप्पी तोड़ने के बाद अब कैटरीना भी इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ गई हैं। फिल्म समीक्षक राजीव मसंद के साथ एक इंटर्व्यू में 33 वर्षीय अदाकारा ने कहा, “एक एक्टर होना शान-ओ-शौकत भरी जॉब है, हमारा एक स्टाफ होता है और हमें विशेष तरीके से ट्रीट किया जाता है। लेकिन यदि मैं किसी ऑफिस में काम करती या मेरे पास एक सामान्य जॉब होती, तो भी मुझे काम पर जाना पड़ता। आपको फिर भी काम करने की जरूरत होती, लेकिन आप यह सब अपने दिल में महसूस कर सकते हैं। हैं ना?” उन्होंने कहा कि आप जानते हैं? कुछ तरह से इतना सारा अटेंशन होना अच्छी बात है। यह आपको उठ खड़े होने के लिए विवश करता है। यह आपको खुद पर रहम महसूस करने और खुद के लिए बुरा मानने से रोकता है। यह आपको बाध्य करता है क्योंकि आप दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “आपके पास ऐसे लम्हे होते हैं जब और ज्यादा दर्द नहीं झेल सकते और हालात उससे ज्यादा बुरे नहीं हो सकते। लेकिन मैं इसे किसी चुनौती की तरह लेती हूं, और यही हमें करना भी चाहिए।” गौरतलब है कि हाल ही में मसंद के साथ इंटर्व्यू में रनबीर ने भी इस मामले को लेकर कई राज खोले थे। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी मंच पर कुछ भी कहूंगा तो उसे गलत तरीके से ही लिया जाएगा। इन सालों में मैंने महसूस किया है कि मुझे मेरी निजी जिंदगी बहुत प्यारी है खास तौर से कैटरीना के साथ मेरी रिलेशनशिप को लेकर। कि वह क्या है या क्या होने जा रही है। मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता के बाद वह ही सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक शख्स रही हैं। मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहूंगा। हमारे रिश्ते में कोई नकारात्मकता या कड़वाहट नहीं है। इसलिए इस बारे में बात करने जैसा कुछ नहीं है।”
इस मामले को और ज्यादा उजागर करते हुए उन्होंने कहा, “आपको यह जानने की जरूरत नहीं है कि मैं इससे प्रभावित हूं या नहीं। आधारहीन अफवाहें, रिपोर्ट्स, मेरी रिलेशनशिप को काफी सारी चीजों ने प्रभावित किया है। मैं कुछ भी बताना नहीं चाहता हूं। हम एक्टर्स हैं। हम यहां अपनी निजी जिंदगी या भावनाओं को लाने के लिए नहीं हैं।”