बिग बॉस तेलगु के खिलाफ एक पत्रकार द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट की एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब एक अन्य महिला एक्ट्रेस ने शो चलाने वाले लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि एक मीटिंग के दौरान उसके खिलाफ अनुचित टिप्पणियां की गईं। द न्यूज मिनट की खबर के मुताबिक एक एक्ट्रेस ने शो के आयोजनकर्ताओं के खिलाफ 14 जुलाई को इस बाबत एक शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि एक्ट्रेस शो के आयोजक द्वारा की गई टिप्पणी से खुद को ठगा हुआ और आहत महसूस कर रही है।

द मिनट न्यूज ने एक्ट्रेस के हवाले से बताया, ‘हमने पेमेंट पर फैसला लिया और मैंने एक एग्रीमेंट पेपर पर साइन किए जिसमें साफ लिखा था कि मैं 100 तक इस शो के पूरा होने तक बिग बॉस हाउस में रहूंगी और किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं करुंगी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मेरी डेट्स रद्द करा दी और इस दौरान कुछ फिल्मों के प्रस्ताव भी आए जिन्हें मैंने ना कह दिया।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अभिषेक (मुंबई से शो के कॉर्डिनेटर) ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने फोन से दूर रहने के लिए तैयार हूं? उसने मुझसे पूछा कि बिना सेक्स के मैं 100 दिनों तक बिग बॉस के घर में कैसे रहूंगी। एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं समझ नहीं पाई कि वो (अभिषेक) इस तरह के निजी और अनुचित सवाल क्यों पूछ रहा है। अभिषेक ने आगे पूछा कि मैं बॉस को प्रभावित करने के लिए क्या कर सकती हूं।’

महिला एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 25 जून को उसे एक फोन आया जिसमें बताया कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं रहेंगी। मामले में बिग बॉस के आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धार 354ए (iv) के तहत एक केस दर्ज किया गया है।