टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मुन्ना माइकल की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर को टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें केवल माइकल का चेहरा दिखाई दे रहा है। वह भी साफ नहीं है और टाइगर ने एक टोपी लगाई हुई है। इस तस्वीर के जरिए टाइगर माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट देते दिख रहे हैं। टाइगर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस टोपी में जरूर कोई बात है जो मुझे हमेशा फील होती है, जब भी मैं इस टोपी को पहनता हूं।’ फिल्म मुन्ना माइकल टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड में चौथी फिल्म है, इसे डायरेक्टर साबिर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। साबिर के साथ टाइगर श्रॉफ की ये तीसरी फिल्म है। बता दें कि हाल में टाइगर ने रेमो डिसूजा के साथ अ फ्लाइंग जट्ट की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने एक सुपरहीरो का किरदार निभाया था।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट होगी। जिसमें टाइगर श्रॉफ एक डांसर के रोल में होंगे। फिल्म की कहानी सड़क पर रहने वाले कुछ लड़कों की होगी जो माइकल जैक्सन के बड़े फैन हैं। वैसे यह फिल्म टाइगर के करीब भी कही जा सकती है क्योंकि बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ से बड़ा माइकल जैक्सन का फैन और कौन होगा। टाइगर ने खुद सबके सामने इस बात का जिक्र किया है कि वो डांसिंग लीजेंड माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन हैं।
Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी काम कर रहे हैं। वह फिल्म में एक अहम रोल निभाने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन का लेटेस्ट लुक रिवील किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। फिल्म मुन्ना माइकल से एक नई एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। फिल्म में निधी टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में रोमांस करती दिखेंगी। टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली इस फिल्म का नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों के साथ शेयर किया है। फिल्म अगले साल 7 जुलाई को रिलीज होगी।