बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्‍मों के नामी एक्‍टर रवि किशन की बेटी कई दिनों से लापता हैं। उनकी उम्र 19 साल है। रवि किशन ने यहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डीसीपी (डिटेक्‍शन) धनंजय कुलकर्णी का् कहना है कि बंगुरनगर पुलिस स्‍टेशन में कुछ दिन पहले रवि किशन ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी जांच चल रही है।

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि 44 साल के एक्‍टर रवि किशन के साथ ऐसा हादसा दूसरी बार हुआ है। एक बार पहले भी उनकी यही बेटी घर छोड़ कर चल गई थीं।

ravi kishan daughter missing1
रवि किशन अपनी बेटी के साथ बर्थडे केक काटते हुए…

 

रवि किशन की तीन बेटियां (तनिष्‍क, इशिता, सक्षम) और एक बेटा (रेवा) है। पिछले कुछ सालों में उनकी पॉपुलरिटी बहुत तेजी से बढ़ी है।

ravi kishan daughter missing2
रवि किशन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ…

 

वह हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के अलावा कई टीवी शो में काम करके भी चर्चा पा चुके हैं। बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे टीवी रियलिटी शोज में बतौर पार्टिसिपेंट और भोजपुरी टीवी रियलिटी शो के होस्‍ट के तौर पर वह काफी पॉपुलर हुए हैं।