अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह महिलाओं को पुरूषों से बहुत बेहतर मानते हैं । अपनी आगामी फिल्म ‘‘बेफिक्रे’’ के ट्रेलर लांच पर अभिनेता ने कहा , ‘‘महिलाएं दिलेर होती हैं । वे संवेदनशील और पुरूषों से बहुत आगे हैं। वाकई मैं उनके प्रति मोहित और मुग्ध हूं। मेरी भारतीय और फ्रेंच गर्लफ्रेंड रही है और उनके साथ के कई बेहतरीन पल रहे हैं।’ रणवीर ने एफिल टावर पर ट्रेलर लांच किया। पेरिस के अपने पूर्व के दौरे की यादों को साझा करते हुए 31 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह पेरिस की अपनी गर्लफे्रंड के साथ एक बार यहां छुट्टियां मना चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गर्लफ्रेंड के साथ पेरिस आया था। मेरी एक पेरिस की गर्लफ्रेंड भी थी। वह मोरक्को की खूबसूरत लड़की थी। यहां जिन लोगों के साथ मिला हूं उनके साथ के कई यादगार अनुभव हैं।’ आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘‘बेफिक्रे’’ का फिल्मांकन फ्रांस के शहरों में हुआ है और रणवीर ने कहा कि वह कान फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए देश आना चाहते हैं।