बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की नानी का निधन हो गया है। जिसके कारण ‘पद्मावत’ एक्टर ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और प्रोजेक्ट्स को कुछ समय के लिए टाल दिया है। रणवीर सिंह अपनी नानी के बेहद करीब थे, इस बात का खुलासा खुद रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर की नानी की तबियत पिछले कुछ समय से खराब चल रही थी। इस साल जनवरी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर सिंह की नानी से मुलाकात की थी।

एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने कहा, वह अपनी नानी के लाड़ प्यार को पाकर बड़े हुए हैं। सभी से प्यार करने का गुण भी मैंने नानी से ही सीखा है। इसलिए ही मैं अपने फैन्स, दोस्तों और परिवार के लोगों से बेहद प्यार करता हूं। हमारे घर पर लोगों को खूब गले लगाया जाता है। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई कि रणवीर और दीपिका इस साल नवंबर माह में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। शादी की डेट को लेकर दोनों परिवारों के बीच मीटिंग भी हुई थी और दोनों ही परिवारों की आपसी सहमति से यह महीना चुना गया है।

वर्कफ्रं की बात करें तो रणवीर सिंह आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आए थे। फिल्म में रणवीर ने खिलजी का रोल अदा किया था, अपनी एक्टिंग के कारण उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब उनकी अपकमिंग फिल्में रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म ‘सिंबा’ और जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/