हस सभी किसी ना किसी स्टार के फैन होते हैं। दिल में एक इच्छा होती है कि जब भी उस स्टार से मिलें एक सेल्फी तो जरूर हो ही जाए। ये सेल्फी हमें हमेशा उस स्टार से मुलाकात की हमारी याद को ताजा रखती है। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का अपना ही टशन होता है। लेकिन कम ही लोग होते हैं जिन्हें यह मौका मिल पाता है। अब जो कुछ मैंने आपको अभी तक कहा है ऐसा ही कुछ हमारे बॉलीवुड स्टार और हार्टथ्रोब रणबीर कपूर के साथ भी हुआ है। जी हां एक तरफ जहां देश में हर लड़की उनके साथ एक सेल्फी को बेकरार रहती है। वहीं विदेश में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो आमतौर पर ज्यादा भीड़ भाड़ होने की वजह से फैन्स के साथ अकसर हो जाता है। जी हां विदेश में शूटिंग के दौरान रणबीर को उनके फेवरेट स्टार दिखे। वो भी एक आम फैन की तरह उनके पीछे एक सेल्फी के लिए दौड़े लेकिन उस स्टार ने उन्हें भाव नहीं दिया वो चुपचाप गाड़ी में बैठे और निकल गए।

यह वाक्या हमें कहीं और से नहीं मिली बल्कि रणबीर ने खुद हंसते-हंसते यह पूरी किस्सा सुनाया है। दरअसल जब रणबीर अपनी फिल्म ए दिल है मुश्किल के लिए लंदन में शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें पता चला कि हॉलीवुड स्टार क्वेन्टिन टेरेंटीनो भी उसी बिल्डिंग में शूट कर रहे हैं। जब वो उनसे मिलने गए तो क्वेन्टिन रणबीर की सेल्फी की रिक्वेस्ट को अनसुना कर चुपचाप अपनी कार में जाकर बैठ गए। बता दें कि रणबीर ने खुद को बतौर एक्टर उनसे नहीं मिलवाया था। शायद रणबीर ने अपनी असली पहचान बताई होती तो उन्हें एक सेल्फी मिल ही जाती।

रणबीर ने यह किस्सा कुछ इस तरह सुनाया, मैंने उन्हें दूर से आते हुए देखा। मैं क्वेन्टिन-क्वेन्टिन कह रहा था। वो चलते जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक बार मुझे देखा और कार में बैठ गए। जब कार का दरवाजा खुला तो मैंने कहा, सर पिक्चर-पिक्चर? ये सीन बहुत फनी था। इसके बाद ए दिल है मुश्किल की पूरी टीम ने मुझे खूब चिढ़ाया था। लेकिन कोई बात नहीं।