बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा ने इंडस्ट्री में बहुत काम किया। जहां गोविंदा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं दर्शक आज भी उनके डांसिंग स्किल्स के दीवाने हैं। गोविंदा ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्हीं में से एक थे राजकुमार। राजकुमार और गोविंदा ने ‘जंग बाज’ और ‘मरते दम तक’ जैसी फिल्मों में काम किया। गोविंदा ने उस वक्त इंडस्ट्री में शुरुआत ही की थी। साल 1988 में फिल्म ‘जंग बाज’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा एक दिन जब सेट पर आए तो सीनियर एक्टर राजकुमार भी वहां मौजूद थे।

गोविंदा ने बहुत ही अदब के साथ उन्हें सलाम किया। गोविंदा उस जमाने के फैशनेबल युवा थे। उन्होंने काफी रंगीन और आकर्षक टी-शर्ट पहनी हुई थी। राजकुमार ने गोविंदा को ऊपर से नीचे तक देखा और उनकी तारीफ की। राजकुमार ने कहा- भाई, शर्ट तो तुम्हारी बहुत अच्छी है। गोविंदा को राजकुमार द्वारा की गई अपनी तारीफ बहुत अच्छी लगी, वह फूले नहीं समा रहे थे।

https://www.instagram.com/p/BhfsW1WDxMU/?

तभी गोविंदा ने मेकअप रूम में जाकर वह शर्ट उतारी और राजकुमार को देने पहुंच गए। गोविंदा ने इस उतारी हुई शर्ट तोहफे के रूप में राजकुमार को दी। उन्होंने सोचा कि सीनियर एक्टर को यह शर्ट पसंद आई है तो देना तो बनता है। कुछ समय के बाद गोविंदा ने अचानक देखा कि जो शर्ट राजकुमार को उन्होंने भेंट में दी थी, वह अब उनका रूमाल बन गई थी। राजकुमार उस शर्ट से रूमाल की तरह अपनी नाक साफ कर रहे थे।

https://www.instagram.com/p/Bhe8jkwhCBq/?

https://www.jansatta.com/entertainment/