इंडियन सिनेमा में अब तक कई यादगार फिल्में बनी हैं। लेकिन बाहुबली का अभी तक कोई मुकाबला नहीं कर पाया है। खूबसूरत सीन्स और वीएफएक्स के जरिए जबरदस्त एक्शन सीन से भरी पड़ी इस फिल्म को हर बार देखने में ऐसी फीलिंग आती है जैसे कि फिल्म पहली बार देखी जा रही हो। इस फिल्म को बनने में करीब 2 साल का वक्त लगा था। करीब 600 दिन से ज्यादा के समय में शूट हुई इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत लगी है। वहीं फिल्म का सेट भी अपने आप में सुंदरता का प्रतीक है।
डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए। ऐसे में फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 का सेट बेहद खूबसूरती से बनाया गया। visa2explore नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि इस सेट में भल्लालदेव का रथ, बाहुबली 2 का व्हील कार्ट, माहिष्मती का सिंघासन सभी कुछ वैसा का वैसा ही दिखाई देता है जैसा कि फिल्म में दिखाई दिया था। फिल्म के सेट को देख कर बाहुबली पार्ट 1 और पार्ट 2 को रॉयलटी के साथ महसूस किया जा सकता है। सेट में फिल्म की वह जगह भी बहुत बड़ी है जिसमें बाहुबली का राजतिलक होता दिखाया जाता है।
फिल्म में यूं तो बैकग्राउंड काफी बड़ा और खूबसूरत दिखाई पड़ता है। लेकिन सेट की बात करें तो यहां नीले रंग या हरे रंग के बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें क्रोमा काट कर सीन फिट करके फिल्म तैयार की जाती है। बाकी सेट ग्राफिक्स के जरिए बदला जाता है। वहीं उड़ते-गिरते सीन्स भी वीएफएक्स के जरिए दिखाए जाते हैं। सेट पर वह जगह भी जस की तस बनी है जहां शिवलिंग के पास बाहुबली 2 की आखिरी फाइटिंग सीन की एंडिंग हुई थी।
इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी थीं। दोनों एक्टर फिल्म के पहले और दूसरे भाग में नजर आए थे। इस फिल्म के पहले भाग की एक्ट्रेस तमन्ना थीं। फिल्म में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था। दूसरे भाग में एक्ट्रेस आखिर में नजर आती हैं। साल 2013 और 2014 में आई इन दोनों फिल्मों में साउथ एक्टर राणा दग्गुबती भी निगेटिव किरदार में नजर आए। इस फिल्म को डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बनाया है।
