बॉलीवुड के लीजेंड्री म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एक्टर नील नितिन मुकेश का कहना है कि हर विरासत के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। नील ने बताया, “मुझे लगता है कि इसके फायदे मेरे लिए हैं। मैं निजी तौर पर इस बारे में कह सकता हूं कि मेरे लिए हर दरवाजा खुला है। प्रोड्यूसर डायरेक्टर मुझसे मिलते हैं और मेरी बात सुनते हैं।”
सिंगर नितिन के बेटे और मुकेश के पोते नील का कहना है कि खुद को साबित करते रहना, यह भी एक नुकसान है। नील ने कहा, “विरासत का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि अगर आप किसी और फील्ड में हैं, तो आपको आगे बढ़कर खुद को साबित करना होता है।”
नील ने कहा कि हर विरासत के अपने फायदे, नुकसान होते हैं और उसी के आधार पर आपको देखा जाता है। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआती दौर में सिंगर्स की फैमिली से होने की वजह से उन्हें म्यूजिक में हाथ आजमाने की सलाह दी जाती थी। इस वजह से उनके लिए हर दिन काफी मुश्किल और स्ट्रगल से भरा रहता था। उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री में आज इसलिए खड़े हैं क्योंकि वो अपने प्रोफेशन को लेकर काफी गंभीर हैं। वह हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहते थे।
नील ने बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बतौर हीरो उन्होंने 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार ने अपनी पारी की शुरुआत की। उन्होंने न्यू यॉर्क, लफंगे परिंदे, 7 खून माफ, प्लेयर्स, शॉर्टकट रोमियो, प्रेम रतन धन पायो और वजीर जैसी कई फिल्में की हैं।
With daddy dearest. Dressed by Sarath Krishnan
A photo posted by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on
Madrid here we come. #Iifa2016
A photo posted by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on
