बॉलीवुड एक्टर केआरके उर्फ कमाल आर खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों मे बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया। लेकिन इस बार वो फैंस के नहीं बल्कि एक्टर मनोज बाजपेयी और फिल्ममेकर हंसल मेहता के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल शनिवार को केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी पर मेरा रिव्यू जल्द आ रहा है। वो डिजर्व करते हैं। प्लीज इसे सुनने के लिए हेडफोन्स का इस्तेमाल करें।’ उनके इस ट्वीट को देख हंसल मेहता भड़क गए वहीं मनोज बाजपेयी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया।

हंसल ने केआरके को चेतावनी देते हुए लिखा,’तुम मुझसे पंगा लेने की कोशिश मत करना। मैं तुम्हारी बदतमीजी और गालियों को बर्दाश्त नहीं करने वाला हूं। तुम्हारी दादागिरी मेरे साथ नहीं चलेगी। तुम्हारा घटियापन न तो मुझे रोक सकता है और न मेरा आत्मविश्वास तोड़ सकता है। मुझसे दूर रहना। इसे मेरी चेतावनी ही समझो।’ वहीं दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने लिखा, ‘अब जो जंग शुरू होगी वो मुक़ाम के पहुंचने तक लड़ी जाएगी! मैं फिर कहता हूं समस्या ये व्यक्ति तभी बनता है जब हमारे बीच के लोग इस तरह के लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं। आप सब unfollow करें ताक़त अपने आप ख़त्म हो जाएगी।’

इतना ही नहीं इससे पहले फिल्ममेकर मिलाप ज़ावेरी ने केआरे को दोहरे चरित्र का बताते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें केआरके सुशांत की डेथ से पहले उन्हें खराब एक्टर बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी मौत पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। मिलाप के कमाल आर खान के पर्दाफाश़ वाले इस वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनका साथ देते हुए नज़र आए।

वहीं केआरके अपने खिलाफ इस तरह के ट्वीट्स को देखकर भड़क गए और उन्होंने मिलाप ज़ावेरी को बुरा भला कहते हुए एक वीडियो बना डाली। केआरके ने वीडियो में कहा मिलाप ज़ावेरी मेरे पास भीख मांगते हुए आता था। दिन रात मेरे घर के चक्कर लगाता था। केआरके यहीं नहीं थमें अपने वीडियो में कई अपशब्द बोलते हुए कहा कि तुम जैसा इंसान मेरी दोस्ती के लायक नहीं है।