जब से कलर्स टीवी के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 10 के प्रोमो जारी हुए हैं तब से यह कयास लगाया जाना जारी है कि शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटी होंगे। जिन लोगों के नाम अब तक सामने आ रहे थे उनमें से ही एक नाम था अभिनेता कबीर बेदी का। उनके फैन्स इस बात की पुष्टि का इंतिजार कर रहे थे। लेकिन उनके फैन्स के लिए बुरी खबर यह है कि कबीर बिग बॉस 10 में नहीं होंगे। हाल ही में कबीर ने खबरों से इनकार करते हुए ट्वीट किया- कुछ फिल्म जर्नलिस्ट्स ने मेरा नाम बिग बॉस में शामिल होने जा रहे प्रतिभागियों में डाल दिया है। बहुत माफी चाहता हूं कि यह सच नहीं है। ऐसा नहीं होने जा रहा है।

READ ALSO: एंड टीवी के शो ‘बढ़ो बहू’ के सेट पर लगी आग, लाइट्स फटने से हुआ हादसा

इस उम्र में भी बहुत डैशिंग लगने वाले कबीर का नाम बिग बॉस की लिस्ट में होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं था। उनका नाम हमेशा से मीडिया में और विवादों में बना रहा है। अपने 70वें जन्मदिन पर प्रवीण दुसंज से शादी और उनकी बेटी से होने वाली तकरार को लेकर वह लाइमलाइट में बने रहे हैं। यह कबीर की चौथी शादी थी और उनकी बेटी ने अपनी सौतेली मां को ‘wicked witch’ कहा था। खबरों के मुताबिक कबीर ने अपनी बेटी को ऐसा कहने के लिए थप्पड़ भी मारा था। बता दें कि पूजा बिग बॉस के पांचवे सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर आ चुकी हैं। कबीर के शो में नहीं आने से भले ही उनके फैन्स को धक्का लगा हो लेकिन कबीर ने अपने ट्वीट के बाद एक स्माइली बना कर जता दिया है कि वह अपने इस फैसले से खुश हैं। कबीर शायद शो में आकर अपनी पारिवारिक जिंदगी को और ज्यादा खोलना नहीं चाहते हैं। गौरतलब है कि कबीर हाल ही में फिल्म मोहेनजोदारो में नजर आए थे।

[jwplayer 9IgQgqXZ]

अपने परिवार के साथ अभिनेता कबीर बेदी।