राज सीरीज की फिल्म राज रीबूट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। इमरान हाशमी के साथ फिल्म में साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस कृति खरबंदा होंगी। साथ ही फिल्म ‘लव गेम्स’ में नजर आए एक्टर गौरव अरोड़ा भी होंगे। हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट की यह फिल्म राज रीबूट 16 सितंबर को रिलीज होगी। हॉरर कैटेगरी में आने वाली यह फिल्म दर्शकों को कितना डरा पाती है ये तो फिल्म रिलीज पर ही साफ होगा। लेकिन ट्रेलर देखकर फिल्म का एक अंदाजा लगाया जा सकता है। यह ट्रेलर विक्रम भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। पिछली फिल्मों की तरह राज रीबूट भी प्यार, धोखा और बदले पर आधारित है।
बता दें कि राज रीबूट से पहले ‘राज’ सीरीज़ की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इस सीरीज की सबसे पहली फिल्म ‘राज’ साल 2002 में आई थी। इसमें बिपाशा बसु और डीनो मौर्या ने साथ काम किया था। इसके बाद साल 2009 में आई ‘राज: द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूज़’, जिसमें कंगना रनौत, इमरान हाशमी और अध्ययन सुमन लीड रोल में थे। फिर साल 2012 में आई ‘राज 3’, जिसमें एक बार फिर बिपाशा बसु आईं और उनके साथ ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी लीड रोल में दिखे। इनमें सबसे सफल पहली फिल्म ‘राज’ रही। अब विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनीं ‘राज रीबूट’ आपके अंदर खौफ पैदा करने के लिए बिल्कुल तैयार है। बता दें कि इमरान इससे पहले क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर बनी फिल्म अजहर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ प्राची देसाई और नरगिस फाखरी थे।