कृषि बिलों के विरोध में देश के किसान सड़कों पर हैं। सरकार के साथ किसान संगठन के नेताओं की कई दौर की बातचीत हो चुकी है पर अभी तक इस मसले का हल नहीं निकल पाया। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने किसानों का समर्थन किया है।धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’अपने किसान भाईयों की पीड़ा देखकर मैं दुखी हूं। सरकार को बहुत जल्द कुछ करना चाहिए।’

धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। विशाल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’काश! वो सच में किसान ही होते और आपको उनकी तकलीफ दिख रही है। आम जनता की तकलीफ नहीं दिख रही‌ जिनके रास्ते रोके जा रहे हैं ट्रेन रोकी जाती है। आंदोलन अपने-अपने खेतों में बैठकर करें,आम जनता को क्यों परेशान करना ? क्या आम जनता अपनी समस्या लेकर खेतो में आती है, खेती खराब करने।’

वाई चौहान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’बहुत उम्मीदों से फॉलो किए था आपको। फेवरेट कलाकार भी हो पर जो पूरे देश को दिख रहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में क्या हो रहा है वो आपको नहीं दिख रहा। पंजाब के किसान पूरे देश में सबसे अमीर है पर दूसरे राज्यों के किसानों को कुछ प्रॉब्लम नहीं सिर्फ यहां के ही उछल रहे हैं।’ विजय ढिल्लन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’जो मर्द होता है उसे ही दर्द होता है।’

दिनेश चावला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’साहब,आपको उन किसानों के लिए दर्द हो रहा है जो सारे रास्ते घेर अपनी जबरदस्ती की मांगों को मंगवाने पर अड़े हैं और हमें उन लाखों लोगों के लिए दर्द हो रहा है जो इन रास्तों के बंद होने की वजह से सुबह शाम की घंटों की परेशानी झेल रहे हैं। क्या आप बता सकते हैं कि इसमें उनका क्या कसूर है?’ पी गिरीश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’किसी किसान को कोई दिक्कत नहीं है,जिन्हें दिक्कत है वो खालिस्तानी, अर्बन नक्सल, वामपंथी या कांग्रेसी हैं।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’दिल्ली दंगों के आरोपी की रिहाई की मांग करने का मतलब है किसान आंदोलन देशविरोधी हैं मगर आंतकवाद की आरोपी को लोकसभा का टिकट देकर सांसद बनाने वाली पार्टी एकदम 24 कैरट शुद्ध देशभक्त है।’