बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने जब कुछ दिनों पहले एक टीवी इंटरव्यू में यह कह दिया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना महामारी रोकने में कहीं न कहीं ‘फिसली’ है तो कई लोग हैरान रह गए थे। खुद को बीजेपी का समर्थक बताने वाले अनुपम खेर की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं। पत्रकार नम्रता ज़कारिया ने ट्वीट कर कहा कि अनुपम खेर अपनी पत्नी किरण खेर की बीमारी के कारण रंग बदल रहे हैं। अब अनुपम खेर ने पत्रकार की इस टिप्पणी पर उन्हें करारा जवाब दिया है।

अनुपम खेर ने नम्रता ज़कारिया को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘नम्रता ज़कारिया जैसे लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं। यह महिला न केवल किरण की बीमारी को लेकर बेहद असंवेदनशील रही हैं बल्कि वो इस स्थिति का फायदा उठाकर एक गिद्ध के जैसे अपनी इच्छा पूरी कर रही हैं, अपने दावे पर बिना कोई सबूत दिए। शर्म आनी चाहिए आपको।’

नम्रता ज़कारिया ने जो ट्वीट किया था, वो कुछ इस प्रकार था, ‘तो अनुपम खेर इसलिए अपना रंग बदल रहे हैं। इसका कारण उनकी पत्नी किरण खेर की बीमारी है। ऐसा लगता है कि उन्हें चंडीगढ़ की सीट को खाली करने के लिए कहा गया है ताकि वो किसी और को दिया जा सके। बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है ये #BJP।’

 

वहीं अनुपम खेर ने केंद्र सरकार की आलोचना के कुछ समय बाद ही एक ट्वीट कर कहा था कि गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।

 

आपको बता दें कि एक्ट्रेस रह चुकीं किरण खेर बीजेपी की सांसद हैं। कुछ समय पहले ही अनुपम खेर ने यह जानकारी दी थी कि किरण खेर एक तरह के ब्लड कैंसर ‘मल्टीपल मायलोमा’ से जूझ रहीं हैं।

 

अनुपम खेर ने 1 अप्रैल 2021 को किए गए एक ट्वीट में लिखा था, ‘अफवाहें फैलने से पहले मैं और सिकंदर आपको बताना चाहते हैं कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा है जो एक तरह का ब्लड कैंसर है। उनका इस समय इलाज चल रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि वो इससे पहले से ज्यादा मजबूती के साथ उबर कर आएंगी।’