बॉलीवुड एक्टर अमित साध ने बहुत कम समय में ही अपने दमदार अभिनय के कारण दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्होंने 4 बार आत्महत्या करने का प्रयास किया। लोग उन्हें पागल कहने लगे थे। उन्हें इस स्थिति से उबरने में करीब 20 साल का लंबा वक्त लग गया। हाल ही में वेबसाइट Mensxp को दिए इंटरव्यू में अमित साध ने इस बात का खुलासा किया कि मानसिक बीमारी के कारण उन्होंने 4 बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
उन्होंने बताया, ‘16 से 18 साल की उम्र में मैंने 4 बार आत्महत्या करने की कोशिश की। मुझे सुसाइडल थॉट्स नहीं आते थे, मैं बस सुसाइड करना चाहता था। मैं सुसाइड के लिए कोई प्लानिंग भी नहीं करता था। एक दिन मैं उठा और बार बार कोशिश की। भगवान की कृपा से जब चौथी और आखिरी बार मैंने आत्महत्या का प्रयास किया तब मुझे लगा कि मेरा ये अंत नहीं है। और चीजे बदल गई मेरी मानसिकता बादल गई।’
अमित साध ने डिप्रेशन से अपने संघर्ष का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं था कि मैं उससे एक दिन में उबर गया, मुझे 20 साल लग गए थे। मैंने बस ये सोच लिया था कि ये मेरा अंत नहीं है। जीवन एक गिफ्ट है। इसलिए मैंने यह समझ लिया और जीना शुरू कर दिया।’
अमित ने बताया कि एक बड़े एक्टर ने उन्हें पागल कहा था। उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है, एक बड़े एक्टर ने मेरे गर्लफ्रेंड्स से कहा था कि ये पागल है, इसे साइकेट्रिस्ट के पास लेकर जाओ। जब मैं उनसे दो सालों बाद मिला था मैंने उनसे कहा कि सर मैं पागल नहीं हूं। शायद मैं ज्यादा इमोशनल था या मुझे कोई और परेशानी रही होगी। लेकिन मैं पागल नहीं हूं। मेरा दिमाग बिल्कुल ठीक है। फिर उन्होंने कहा कि अच्छा ठीक है यार, तुम पागल नहीं हो।’
अमित ने बताया कि अब वो बेहद अच्छी स्थिति में हैं और इमोशनली बेहद मजबूत हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी कुछ छुपाया या झूठ नहीं बोला। अमित साध को अंतिम बार विद्या बालन के साथ फिल्म, ‘शकुंतला देवी’ में देखा गया था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ उन्होंने फिल्म, ‘काई पो चे’ में काम किया था। वेब सीरीज ‘अवरोध’ में भी अमित का काम बेहद पसंद किया गया था।
