बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को आज देर रात को उपनगरीय जुहू के एक नाइट क्लब के एक बाउंसर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
सांताक्रूज पुलिस के अनुसार पंचोली जुहू में जुहू तारा रोड नाइट क्लब में अनुरोध करने के बाद अपनी पसंद का गाना नही बजाये जाने पर डिस्क जॉकी पर गुस्सा हो गये। उस वक्त पंचोली कथित तौर पर शराब के नशे में थे।
अभिनेता ने रात को लगभग 1 बजे नाइट क्लब में डिस्क जॉकी के साथ तीखी बहस की और उसे कथित रूप से गाली भी दी जिसके बाद बाउंसर ने हस्तक्षेप किया।
तब 50 वर्षीय अभिनेता ने एक बाउंसर पर कथित तौर पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बाद में पुलिस को सूचित किया गया और पंचोली को नाइट क्लब से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।