मनमर्जियां में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोर रहे एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी फिल्मों को लेकर काफी संजीदा हो गए हैं। एक सिनेमा समिट में मीडिया से बातचीत के दौरान  उन्होंने कहा – ‘मैं किसी ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना पसंद नहीं करूंगा जिसे देखकर मेरी बेटी आराध्या असहज महसूस करे।’ हाल ही में फिल्म मनमर्ज़ियां में नज़र आए अभिषेक ने कहा, ‘अब मैं अपने प्रोफेशनल करियर में जो भी प्रोजेक्ट चुनूंगा उसे आराध्या को ध्यान में रखते हुए ही चुनूंगा। वर्तमान में मैं ऐसी किसी फिल्म में काम करना पसंद नहीं करूंगा जिसे देखकर आराध्या असहज महसूस करे।’

आराध्या के भविष्य के बारे में बातचीत करते हुए अभिषेक ने कहा – मैं और मेरी पत्नी ऐश्वर्या की स्पष्ट राय है कि हम कभी अपनी बेटी पर अपनी पसंद का करियर चुनने का दबाव नहीं डालेंगे और वो जो भी फैसला लेगी, हम उस फैसले का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘एक पेरेन्ट के तौर पर आप अपने बच्चे के लिए बेस्ट चाहते हैं लेकिन वह क्या करना करती है, वह पूरी तरह से उसकी पसंद होगी। हम कभी उस पर दबाव नहीं डालेंगे कि हम उससे क्या चाहते हैं। वह जो भी करेगी हमे उस पर गर्व होगा।’

गौरतलब है कि अभिषेक 2 साल बाद फिल्म मनमर्ज़ियां से कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। ये फिल्म हाल ही में विवादों में भी आ गई है। फिल्म रिलीज के बाद फिल्म के कुछ सीन पर सिख समुदाय ने जबरदस्त आपत्ति जताई थी। सिख समुदाय की आपत्ति के बाद फिल्म से तीन दृश्यों को हटा लिया गया था। फिल्म से जो दृश्य हटाए गए हैं उनमें अभिनेता अभिषेक बच्चन का 29 सेकंड का दृश्य, गुरुद्वारा में प्रवेश करते तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन का एक मिनट का लंबा दृश्य और धूम्रपान करती नजर आ रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का 11 सेकंड का दृश्य शामिल है। हालांकि फिल्म के इन दृश्यों को हटाए जाने के बाद अऩुराग कश्यप फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर Eros पर बुरी तरह बिफर गए हैं। वही फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी फिल्म को लेकर ट्रोल कर रहे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

मौनी रॉय की तस्वीरें देख फैन्स के मन में आया सवाल- तो क्या फिर हो रही है ‘नागिन’ की एंट्री?