अभिषेक बच्चन की एक दोस्त का दिल उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय पर आ गया। जैसे ही इस बात की जानकारी उस दोस्त ने अभिषेक बच्चन को दी तो अभिषेक ने उसे दूर रहने की सलाह दे डाली। दरअसल, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का दिल ऐश्वर्या राय पर आ गया है। इसके लिए उन्होंने ट्वीट किया, ‘हेलो अभिषेक बच्चन (@juniorbachchan) गणेश चतुर्थी की बधाई। मैं #Aedilhaimushkil का प्रोमो देख रही हूं और मुझे ऐश पर क्रश हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने #bachaao हैशटैग भी लगाया।’ इसके तुरंत बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘प्रीति जिंटा (@realpreityzinta) ओए, दूर रहो।’ अभिषेक के इस रिप्लाई के बाद प्रीति ने लिखा, ‘हाहाहा, लव यू टू अभिषेक। हम लोग काफी वक्त से नहीं मिले हैं। हमें जल्द ही मिलना चाहिए।’ अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा ने झूम बराबर झूम, कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया है और दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं।
ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा काम कर रहे हैं। इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। करण जौहर ने हाल ही में इसका टीजर शेयर किया था। इससे पहले करण ने फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए थे। फिल्म के टीजर में रणबीर कपूर बहुत ही इंटेंस लग रहे हैं। यह वहीं रणबीर कपूर हैं जिन्हें हम इस तरह फिल्म रॉक स्टार और ये जवानी है दीवानी में देख चुके हैं। टीजर में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के रोमांटिक सीन्स की भी एक झलक है। टीजर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ होती है। रणबीर कपूर हाथ में माइक लिए फिल्म का टाइटल ट्रैक गाते दिख रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा के साथ उनकी मस्ती और ऐश्वर्या राय के साथ कुछ सीन्स दिख रहे हैं। टीजर में फवाद खान की भी झलक है। फवाद हमेशा की तरह स्क्रीन पर बहुत इंप्रेसिव लग रहे हैं। फिल्म जज्बा से अलग लुक में ऐश्वराया राय बच्चन इस टीजर में खूबसूरत नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक लव ट्रायंगल दिख रही है। फिल्म का म्यूजिक इसकी यूएसपी है। टाइटल ट्रैक प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे अरिजीत ने गाया है।
Read Also: देखिए ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर
Hey @juniorbachchan Happy Ganesh Chaturthi? I'm watching the #Aedilhaimushkil promo in a loop & I think I have a girl crush on Ash? #bachaao
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 5, 2016
Oye!!! Hands off Z! She's spoken for.
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) September 5, 2016

