अमिताभ बच्चन का करियर जिस तरह हर दौर में बुलंदी पर रहा, उनके बेटे अभिषेक बच्चन वैसा कमाल नहीं दिखा पाए। बॉलीवुड करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्में दीं जो बुरी तरह फ्लॉप रहीं। पिता सदी के महानायक और बेटा लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहा है- ऐसी बातें कहकर लेकर लोगों ने उनकी ट्रोलिंग भी खूब की। एक बार एक प्रसिद्ध मैगजीन के कवर पर उनकी तस्वीर के साथ लिखा गया- ज़ीरो नंबर वन। अभिषेक बच्चन फिल्में फ्लॉप होने और आलोचना से परेशान हो गए थे। वो बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे लेकिन अमिताभ बच्चन की एक सलाह ने उनका करियर वापस ट्रैक पर ला दिया।
अभिषेक बच्चन ने हाल ही आरजे सिद्धार्थ कानन से अपनी हालिया रिलीज फिल्म द बिग बुल के सिलसिले में बात की जहां उन्होंने बताया कि वो एक बार बॉलीवुड छोड़ने का मन बना चुके थे। उन्होंने बताया, ‘जब मैंने मीडिया में पढ़ा कि कुछ लोग मेरे काम को लेकर गलियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे एक्टिंग नहीं आती। तब उस समय मुझे लगा कि इंडस्ट्री में आना मेरी गलती थी। मैं अपने पिता के पास गया और मैंने उनसे कहा कि शायद मैं इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं।’
अभिषेक बच्चन ने बताया कि पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया कि उन्हें बस अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अभिषेक से कहा था, ‘मैंने तुम्हें एक हारा हुआ इंसान बनने की शिक्षा नहीं दी। तुम्हें हर रोज उठ कर एक नई लड़ाई के लिए तैयार होना चाहिए। एक एक्टर के तौर पर तुम्हारे अंदर हर फिल्म के साथ निखार आ रहा है। काम करो और मुझ पर भरोसा रखो सब ठीक हो जाएगा।’
अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से की थी। ये फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। लेकिन इसके बाद उनकी दर्जनों फिल्में फ्लॉप रही थीं। अभिषेक बच्चन ने कई फ्लॉप्स देने के बाद भी कुछ फिल्में ऐसी की हैं जिसे देखकर उनके एक्टिंग टैलेंट को नकारा नहीं जा सकता। फिल्म पा, गुरु, दम मारो दम, बंटी और बबली आदि कुछ ऐसी ही फिल्में हैं।
अभिषेक बच्चन के हालिया रिलीज की बात करें तो 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी फ़िल्म द बिग बुल रिलीज हुई है। फिल्म में उन्होंने हर्षद मेहता का किरदार निभाया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
अभिषेक बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो फ़िल्म कहानी के सीक्वल में बॉब बिस्वास का किरदार निभाने वाले हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में काम करेंगे जो साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर आधारित है।