अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म मनमर्जियां से कमबैक कर रहे हैं। साल 2016 में अभिषेक ने फिल्म ‘हाउसफुल 3’ में काम किया था। इसके बाद अब अभिषेक फिल्म ‘मनमर्जियां’ में सिख बने और सिर पर पग बांधे दिखाई देंगे। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में अभिषेक की अपगमिंग फिल्म ‘मनमर्जियां’ के सेट की एक तस्वीर है। तस्वीर में अभिषेक फिल्म के राइटर के साथ नजर आ रहे हैं।

मनमर्जियां की राइटर कनिका ढिल्लों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिषेक ने इस पोस्ट को काफी लंबा चौड़ा कैप्शन दिया। इस तस्वीर में अभिषेक राइटर से गहराई से बात करते दिख रहे हैं। पोस्ट में अभिषेक फिल्म के लिए एक राइटर की अहमियत के बारे में बात करते दिख रहे हैं। पोस्ट में अभिषेक बताते हैं कि एक फिल्म में राइटर की अहमियत और फिल्म सेट पर उसकी जरूरत कितनी होती है।

ऐसे में अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन इस पोस्ट को देख कर अभिषेक के कमेंट बॉक्स पर कमेंट करती हैं। श्वेता लिखती हैं-‘लो एक और लेक्चर शुरू हो गया @अगस्त्या नंदा।’ श्वेता अपने भाई के पोस्ट में उनपर चुटकी लेती हैं और उनका मजाक उड़ाती हैं। साथ ही वह अपने कमेंट में बेटे अगस्त्या को भी टैग करती हैं। श्वेता के इस कमेंट को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि श्वेता अपने ही भाई को ट्रोल करना चाहती हैं। ऐसे में कई लोगों ने श्वेता पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया। बता दें, ‘अभिषेक ने अपने पोस्ट में कैप्शन दिया था- वह हम सब को बेहतर बनाती हैं। इसके लिए मैं उन्हें दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगा।’

https://www.jansatta.com/entertainment/