बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जल्द ही ‘ब्रीदः इनटू द शैडोज (Breathe: Into The Shadows)’ के साथ डिजिटल कंटेंट की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। अभिषेक की पहली ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जूनियर बच्चन ने इस बात को माना कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में ऐसी कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है। जिनमें उनके कुछ इंटीमेट सीन्स थे। अभिषेक के मुताबिक वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी अराध्या (Aaradhya Bachchan) अपने पापा की फिल्मों को देखकर असहज महसूस करे।
स्पॉट बाय में छपी खबर के मुताबिक अभिषेक बच्चन से जब पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनकी ज़िंदगी किस तरह के परिवर्तन आए हैं। इसे लेकर अभिषेक बच्चन ने कहा, पिता बनने के बाद एक मेरे जीवन में बड़ा बदलाव ये आया कि मैंने कुछ प्रकार की फिल्में और सीन्स को करने में सहज नहीं हूं। अब मैं किसी भी में ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे मेरी बेटी आराध्या बच्चन असहज महसूस करे या कुछ ऐसा जिस पर वो मुझसे प्रश्न करे कि ये क्या हो रहा है?”
जूनियर बच्चन ने आगे कहा, ‘मैं डायरेक्टर्स से भी फिल्म साइन करने से पहले कह देता हूं कि अगर कोई ऐसा सीन है जिसमें बहुत इंटीमेंसी है, तो मैं वो नहीं हूं करूगा। आपके पास देख सकते हैं कि क्या करना है।” बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इंटीमेट सीन नहीं करने की वजह से वो कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धो बैठे हैं। लेकिन उन्हें अपने फैसले पर मलाल नहीं है। अभिषेक बच्चन के मुताबिक उनका इस मुद्दे पर अलग नजरिया है और निर्माता-निर्देशकों का अपना पॉइंट ऑफ व्यू होता है। अगर वह उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते तो मैं पूरी तरह उसका सम्मान करता हूं। यह पूरी तरह से ठीक है।
बता दें अभिषेक बच्चन अमेजोन प्राइम पर आने वाली वेब सीरीज ‘ब्रीदः इनटू द शैडोज 10 जुलाई को रिलीज होगी। इसके अलावा अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म द बिग बुल में भी लीड रोल निभाते दिखाई देंगे। इतना ही नहीं इस वक्त उनके पास ‘लूडो’ और ‘बॉब बिस्वा’ जैसी फिल्में भी कतार में हैं।