अभिषेक बच्चन (ABhishek Bachchan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2 दशक पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट साझा किया है। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से करियर की शुरुआत की थी लेकिन इससे पहले वह साल 1998 में राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ ‘समझौता एक्सप्रेस’ बनाने वले थे। हालांकि कड़ी मेहनत के बावजूद कोई भी लॉन्च नहीं करना चाहता था।

अभिषेक बच्चन ने पोस्ट में अपने संघर्षों को बयां किया है। अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि मुझे याद है कि मैं कितने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से मिला और उनसे मिन्नतें की कि मुझे एक्टिंग का एक मौका दें। लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। हम (अभिषेक और राकेश) दोस्त थे और तय किया कि ऐसा कुछ बनाया जाए, जिसे राकेश डायरेक्ट कर सकें और मैं उसमें एक्टिंग करूं। इस तरह समझौता एक्सप्रेस ध्यान में आई। लेकिन फिल्म अटक गई।

जेपी दत्ता की फिल्म में मिला मौका
अभिषेक की ‘समझौता एक्सप्रेस’ फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई लेकिन इसके लिए दिए उनके लुक टेस्ट ने जे. पी. दत्ता की ‘रिफ्यूजी’ में लीड रोल दिला दिया। अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि राकेश मेरे पापा के साथ ‘अक्स’ बनाने चले गए और किस्मत से मुझपर जे.पी. साब की नजर पड़ गई। उन्हें मेरे लंबे बाल और ‘समझौता एक्सप्रेस’ के लिए बढ़ाई गई दाढ़ी बहुत पसंद आई। जे.पी. साब ‘आखिरी मुगल’ बनाने के बारे में सोच रहे थे, जिसके लिए उन्हें नए युवा चेहरे की तलाश थी। लेकिन ‘आखिरी मुगल’ के बदले ‘रिफ्यूजी’ बना दी।

1998 की अधूरी कहानी 2009 में हुई पूरी

1998 मे राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ काम करने की ख्वाहिश साल 2009 में पूरी हुई फिल्म ‘दिल्ली 6’ (2009) के रूप में। इस फिल्म का जिक्र करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि फाइनली 10 साल बाद राकेश और मैंने खूबसूरत और आज के दौर में भी सारगर्भित ‘दिल्ली 6’ में साथ काम किया। बहुत खूबसूरत कास्टिंग थी। हम सब एक बड़े से परिवार की तरह थे। हमेशा साथ रहे। यहां तक कि रैपअप के बाद भी।

आगे अभिषेक ने लिखा है कि सोनम कपूर की यह दूसरी फिल्म थी। और खूबसूरत वहीदा रहमान आंटी के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म थी। जबकि ऋषि कपूर के साथ मेरी पहली फिल्म थी। उनका मैं हमेशा फैन रहा और दुआ करता था कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले। हालांकि, चिंटू अंकल और मैं कुछ ही सीन में साथ थे। वे बहुत ही यादगार शॉट थे।

वहीं पिता अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पा का भी जिक्र करते हुए जूनियर बच्चन ने लिखा कि ‘पा’ में मैं अपने पापा के साथ नजर आया। हमारी साथ में छठी फिल्म थी। आर. बाल्की के साथ मेरी पहली और विद्या बालन के साथ दूसरी फिल्म। साथ ही बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म थी।