बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अभिषेक अक्सर अपने जीवन से जुड़े किस्सों पर खुलकर बात करते हैं। इसलिए उनकी गिनती बॉलीवुड के बेबाक एक्टर्स में होती है। अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बिना बताए ही फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था। अभिषेक अक्सर अपने उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि बड़े स्टार्स के लिए उन्हें आगे की सीट तक खाली करने के लिए कह दिया जाता था।
एक इंटरव्यू में बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया, ‘मुझे कई बार फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया था और इस बारे में मुझे बताया भी नहीं गया था। एक बार तो मैं शूटिंग पर पहुंच गया और वहां पहुंचकर देखा कि मेरी जगह कोई दूसरा शूटिंग कर रहा था। ऐसी स्थिति को चुपचाप सहन करना पड़ता है। फिल्मों से मुझे रिप्लेस करने के बाद कई बार तो लोग मेरा फोन तक भी नहीं उठाते थे। ये एक बहुत ही नॉर्मल चीज है और हर एक्टर को इसका सामना करना होता है। मैंने अपने पिता को भी इस स्थिति से गुजरते देखा है।’
उन्होंने कहा, ‘कई बार तो मैंने ऐसी स्थिति का भी सामना किया है जब मैं पब्लिश फंक्शन में गया और आप अपने दिल में सोचते हो कि आज फंक्शन में आपको सबसे आगे वाली कतार में बैठना है। बाद में अचानक कहा जाता है कि कोई बड़ा स्टार आने वाला है तो आपको पीछे बैठना होगा। आप भी ये सुनकर हैरान रह जाते हो, लेकिन आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है। ये सभी चीजें शोबिज का हिस्सा है। इसलिए इसे कभी भी पर्सनली नहीं लेना चाहिए।’
बॉलीवुड में परिवारवाद पर चल रही बहस पर अभिषेक बच्चन कहते हैं, ‘ये दिल तोड़ने और दिल दहला देने वाला होता है। जब हमारी इंडस्ट्री में ऐसे आरोप लगाए जाते हैं। लेकिन सच्चाई बिल्कुल इससे अलग है। पिछले 21 सालों में मेरे पिता ने मेरे लिए एक भी फिल्म नहीं बनाई है। न ही उन्होंने कभी किसी फिल्म मेकर को फिल्म बनाने के लिए नहीं कहा। लेकिन हां, मुझे अपने पिता के नाम का जरूर फायदा मिला कि कुछ फिल्में मिलीं। इसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार भी रहूंगा।’
अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं, ‘लोगों को लगता है, बच्चन साहब का बेटा होने के कारण, लोग मुझसे बात जरूर करने के लिए आते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैंने करियर शुरू करने से पहले हर डायरेक्टर से बात की थी। उन्होंने मेरे साथ काम नहीं करने का फैसला किया था, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।’