अभिषेक और ऐश्वर्या की रियल लाइफ केमिस्ट्री के बारे में आप सभी जानते हैं। वो अकसर पार्टी और इवेंट्स में साथ दिखते हैं। हाल ही में अभिषेक के बर्थडे पर पूरे फैमिली मालदीव गई थी। दोनों ही एक दूसरे के लिए काफी केयरिंग हैं। अपनी फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के लिए जब ऐश्वर्या राय बच्चन कपिल के शो पर गई थीं तो उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई छोटी-छोटी बातें शेयर की थीं। जैसे कि जब दोनों में बहस होती है तो पहले सॉरी कौन बोलता है। आपने यह एपिसोड नहीं देखा था तो बता दें कि इस शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर ने ऐश्वर्या के साथ खूब फ्लर्ट किया था। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम के गाने पर उनके साथ परफॉर्म किया था। इसके बाद जब अभिषेक अपनी फिल्म हाउसफुल-3 के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे तो उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में मशहूर गुलाटी से बदला लिया था।
हाल ही में अभिषेक बच्चन की जिंदगी पर एक किताब अभिषेक बच्चन: स्टाइल एंड सब्सटांस आई है। यह फिल्म फोटोग्राफर और ऑथर प्रदीप चंद्रा ने लिखी है। इसमें उन्होंने अभिषेक की लव स्टोरी और उस दिन के बारे में बताया है जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। ऐश्वर्या और अभिषेक की केमिस्ट्री पहली बार फिल्म बंटी और बबली के गाने कजरारे कजरारे में सामने आई थी। इसके बाद फिल्म गुरु की शूटिंग की दौरान करीब आए और 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली।
ओपराह विनफ्री के साथ इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया था कि मैं न्यूयॉर्क में शूटिंग कर रहा था। मैं बालकनी में खड़े होकर हमेशा सोचा करता था कि अच्छा नहीं होगा अगर हम शादी कर लें और साथ रहें।
इसके कुछ साल बाद जब वो दोनों न्यूयॉर्क में थे। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में गुरु का प्रीमियर अटेंड करने के बाद अभिषेक ऐश्वर्या को बालकनी में लेकर गए और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। ऐश्वर्या को प्रपोज करने के लिए अभिषेक जो रिंग लेकर गए थे वह फिल्म गुरु का एक प्रॉप थी। अभिषेक ने यही रिंग फिल्म में ऐश्वर्या को पहनाई थी। इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की थी कि क्या वो इस रिंग को अपने पास रख सकते हैं।
Peek-a-boo ! Photo courtesy: HT Brunch
A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
Thank you HT Style awards for honouring Aishwarya and me. #ThisTimeIWorePurple #MrsB #LeanOnMe
A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
#tbt #maldives #mothers&daughters
A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
Life is a journey which is far more enjoyable when your holding hands with the ones you love.
A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
A photo posted by Aishwarya Rai Bachchan (@aishwaryaarai) on
Read Also:जब अभिषेक बच्चन से उनके दोस्त ने पूछा- तुम्हारे पापा मरने वाले हैं ना?
Read Also:अभिषेक बच्चन ने इस खास दोस्त को दी पत्नी ऐश से दूर रहने की सलाह, किया था क्रश होने का इजहार
