एक पब्लिक फिगर और एक्टर बनने से पहले अभिषेक बच्चन एक 6 साल की बेटी आराध्या बच्चन के पिता हैं। जो कोई भी उनके परिवार को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करता है उसे वो बहुत अच्छा रिप्लाई देते हैं। ऐसा ही मामला हाल में हुआ जब एक महिला ने आराध्या को ट्रोल करने की कोशिश की। शेरियन पटेदियन नाम की यूजर ने 4 दिसंबर को ट्विट करते हुए कहा- अभिषेक बच्चन क्या तुम्हारी बच्ची स्कूल नहीं जाती है? मैं सोचती रहती हूं कि ऐसा कौन सा स्कूल है जो आपके बच्चे को मां के साथ या दूसरी ट्रिप पर जाने की इजाजत देता है। या आप लोग बिना दिमाग वाली ब्यूटी को लेकर जा रहे हैं। हमेशा एक घमंडी मां के हाथों में हाथ डालकर। उसका बचपन सामान्य नहीं है।

महिला के ट्विट पर जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा- मैडम जहां तक मैं जानता हूं ज्यादातर स्कूल वीकेंड में बंद हो जाते हैं। वो वीकडेज में स्कूल जाती है। शायद आपको अपनी ट्विट की स्पेलिंग पर ध्यान देने की जरुरत है। इसके जवाब में शेरियन ने लिखा- हां स्पेलिंग, जवाब के लिए शुक्रिया। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है लेकिन उनके अंदर कुछ कहने की हिम्मत नहीं है। शायद आप लोग एक सामान्य बच्चे के तौर पर उसकी तस्वीर पोस्ट करेंगे ना कि हमेशा अपनी मां की बाहों में घूमने वाली।

इसके बाद दूसरे ट्विट में महिला ने कहा- शायद कुछ टाइपिंग मिस्टेक होंगी। मैं भारत से नहीं हूं इसलिए मुझे नहीं पता कि स्कूल बंद होते हैं। खैर जवाब के लिए शुक्रिया। महिला को जवाब देने से एक बात तो साफ हो गई है कि अभिषेक को अपनी बच्ची और बेटी पर काफी गर्व है। एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था- जब वो मां बनीं तो उनका करियर बैकस्टेज पर चला गया था। आज वो आराध्या के लिए सबकुछ करती है। वो एक सुपरमॉम है। आराध्या के जन्म के बाद मीडिया उनके बढ़े हुए वजन पर लिखने लगा।