इन दिनों बॉलीवुड में भी छोटा राजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हाल ही में खबर आई कि छोटा राजन पर बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय गुप्ता फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन को लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन फिल्म में डॉन छोटा राजन के किरदार में नजर आ सकते हैं। यह फिल्म लेखक हुसैन जैदी की 2014 में आई किताब ‘बैयकुल्ला टू बैंगकॉक’ (Byculla To Bangkok) पर आधारित होगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह के राजनेता, पुलिस, अंडर्वल्ड एक तालमेल रहते हैं।

फिल्म में गेंगस्टर की यात्रा दिखाई जाएगी, जिसमें अरुण गाउली, अश्विन नाइक और छोटा राजन जैसे गेंगस्टर के किरदार दिखेंगे। फिल्म अगले साल जनवरी से बनना शुरु होगी।

संजय गुप्ता ने कहा कि अभी फिल्म की अधिकारिक तौर पर पुष्टि का इंतजार करें। फिल्म के बारे में डिटेल बात बाद में ही की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया से गरिफ्तार किया गया है, जिससे सीबीआई पूछताछ कर रही है।