बॉलीवुड में ऐसे कई कपल स्टार्स हैं जिन्हें उनके फैंस एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खबरे थीं, कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति एक्टर अभिषक बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ के रिमेक में उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगे। ऐश-अभिषेक की जोड़ी को इस फिल्म के रिमेक में देखने के लिए लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन लगता है अब ऐश-अभिषेक के फैंस का ये सपना पूरा नहीं हो पाएगा। माना जा रहा था कि अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाबजामुन में दोनों साथ नजर आएंगे।
क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार दोनों स्टार्स को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म अभिमान की रिमेक में काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन दोनों ने इसे करने से मना कर दिया। अभिषेक के मुताबिक, इस तरह की क्लासिक फिल्मों को हाथ नहीं लगाना चाहिए। कुछ फिल्मों को छोड़ देना चाहिए, वह वैसे ही अच्छी हैं। इससे पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साल 2010 में मणिरत्नम की फिल्म रावन में देखा गया था। फिलहाल अब अभिषेक और ऐश के फैंस को उन्हें स्क्रीन पर साथ देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
A post shared by Kollywood Kings & Queens (@loveindiancinema) on
A post shared by °AishwaryaAbhishek BACHCHAN (@aish.abhifc) on