वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में सजा सुनाए जाने के बाद बॉलीवुड सलमान खान के साथ खड़ा दिखा वहीं गायक अभिजीत भट्टाचार्य और अभिनेता की दोस्त फराह खान अली ने बेघरों के लिए अपने ‘‘असंवेदनशील’’ टिप्पणियों से विवाद उत्पन्न कर दिया।
वहीं सलमान के पक्ष में बेबाक बोलने वालों पर ऋषि कपूर भड़क उठे और उन्होंने भी ट्विटर पर लिखा: ‘क्षमा करें लेकिन सलमान खान के चमचे ही उनका साइड ले रहे हैं। शुभचिंतक तो हम भी है, लेकिन तर्क तो सही दे।’
अभिजीत ने कई ट्विट कर कहा कि सड़कें कारों और कुत्तों के लिए बनी हैं न कि लोगों के सोने के लिए। अभिनेता के समर्थन में अभिजीत और ज्वैलरी डिजाइनर फराह ने सलमान की दशा के लिए बेघरों को जिम्मेदार ठहराया। सोशल मीडिया ने उनकी टिप्पणियों को ‘‘संवेदनहीन’’ करार दिया।
अभिजीत ने ट्वीट किया, ‘‘बीइंग सलमान खान का समर्थन करें। पगडंडियां एवं सड़कें सोने के लिए नहीं बनी हैं, चालक या शराब की गलती नहीं है।’’
मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्विटर पर सबको हैरान कर देने वाली टिप्पणी क्या की आप भी पढ़ें…
Kutta rd pe soyega kutte ki maut marega, roads garib ke baap ki nahi hai I ws homles an year nvr slept on rd @BeingSalmanKhan @sonakshisinha
— abhijeet (@abhijeetsinger) May 6, 2015
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुत्ता रोड पर सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा, सड़कें गरीब के बाप की नहीं हैं। मैं एक वर्ष बेघर रहा लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया।’’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘आत्महत्या अपराध है और फुटपाथ पर सोना भी अपराध है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई के रोड और फुटपाथ पर सोने का शौक है? आप अपने गांव में क्यों नहीं सोते हैं।’’
अभिजीत ने रात में ट्वीट से अपनी विवादास्पद टिप्पणियों को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए कहा, ‘‘कोई व्यक्ति को कुत्ते की मौत नहीं मरना चाहिए।’’
जयपुर के कार्यकर्ता सूरज सोनी ने झोटवारा थाने में लिखित शिकायत देकर गायक की टिप्पणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
झोटवारा थाने के एसएचओ ने कहा, ‘‘हमने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और जांच के लिए शिकायत रख ली है।’’
फराह ने ट्विटर के माध्यम से सरकार और बेघरों को निशाना बनाया और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों और रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों के बीच तुलना की।