अभिनेता वरूण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘एबीसीडी 2’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है।

फिल्म की कहानी डांस पर बेस्ड है शायद इसलिए टीनएजर्स और युवाओं में खासा क्रेज देखा जा रहा है। डांस करना हर किसी को अच्छा लगता है, बहुत कम ही होता है जहां ऐसे विषय को लेकर एक पूरी फिल्म बनी हो।

छोटे पर्दे पर आए दिन डांस रियलिटी शो दर्शक देखते ही रहते हैं लेकिन बड़े पर्दे पर कुछ बड़े लेवल का डांस देखना का उत्साह अलग ही होता है।

फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में भरपूर डांस के साथ-साथ आपको पहली बार वरूण धवन और श्रद्धा कपूर का रोमांस देखने को मिलेगा। इन दोनों की डांसिंग स्कील को देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारें और खुद डांस के महागुरू प्रभुदेवा भी इन दोनों स्टार के डांस से काफी प्रभावित हुए हैं।

PHOTOS: डांस और मनोरंजन से भरपूर वरूण-श्रद्धा की ‘ABCD 2′ देखने के 10 कारण 

PHOTOS: श्रद्धा-वरूण के Dancing Skills को ‘ABCD2′ में देखकर कायल हुए प्रभुदेवा

यह फिल्म ‘एबीसीडी’ का सीक्वल हैं। हालांकि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था, बावजूद इसके यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा था क्योंकि लोगों को कहानी और अभिनय से लेना-देना नहीं था और वे डांस देखने आए थे जो कि फिल्म का मजूबत पक्ष था।

अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ को लेकर उत्साहित वरूण धवन ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि बैडमिंंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी उनकी आने वाली 3डी डांस फिल्म ‘एबीसीडी2’ देखना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म देशभक्ति के विषय पर आधारित है।

Also Read- ‘ABCD 2’ देखना चाहती हैं साइना नेहवाल: वरूण धवन 

‘एबीसीडी 2’ में डांस जैसा मजूबत पक्ष तो है ही साथ ही वरूण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे उभरते सितारें भी हैं जो इस फिल्म को हिट बनाने में काफी है।