आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म “मेरी प्यारी बिंदू” के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने एक अनोखा तरीका खोजा है। क्योंकि फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना द्वारा लिखे एक नॉवेल और उसकी कहानी के बारे में है तो मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी कुछ नॉवेल वाले ही अंदाज में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म का ट्रेलर चैप्टर्स के हिसाब से रिलीज किया जा रहा है। यानि एक ट्रेलर में फिल्म की कहानी का कुछ हिस्सा और दूसरे में दूसरा हिस्सा। हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया तो फैन्स को लगा कि शायद यही फिल्म का कुल ट्रेलर है लेकिन 3 अप्रैल को फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज देते हुए “ट्रेलर चैप्टर-1” के नाम से फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज कर दिया। साथ ही वीडियो के अंत में आपको एक मैसेज भी दिया जाता है कि फिल्म का ट्रेलर चैप्टर-2 आगामी 4 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
रिलीज किए जाने के बाद कुछ ही मिनटों के अंदर वीडियो को 10 हजार से ज्यादा से ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया। मनीष शर्मा के प्रोडक्शन और आकाश रॉय के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। गौरतलब है कि हाल ही में आयुष्मान और परिणीति द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे और शो के सेट पर ही उन्होंने कपिल का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा ने खुद ही एक गाना गाया है जो कि एक उनका सिंगिंग डेब्यू है। इस गाने को हाल ही में रिलीज किया गया था जिसका वीडियो हम आपको यहां नीचे दिखा रहे हैं।
इस फिल्म के अलावा परिणीति इन दिनों रोहित शेट्टी की गोलमान अगेन की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अरशद वारसी, नील नितिन मुकेश और तब्बू नजर आएंगे। परिणीति आखिरी बार फिल्म ढिशूम में वरुण धवन के साथ एक गाने में नजर आई थीं। परिणीति के अलावा इस फिल्म में उनके को-स्टार आयुष्यमान खुराना ने भी ट्विटर पर इस गाने की वीडियो को शेयर किया। आयुष्मान ने लिखा परिणीति की आवाज बिल्कुल मेरी नॉवेल की हीरोइन जैसी है… स्मूद और सेक्सी। परिणीति के फैन्स को उनकी आवाज में यह गाना जरूर पसंद आएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=6MbquqmK8XQ&feature=youtu.be