Aashiqui 2 Singer Ankit Tiwari blessed with a baby girl: ‘आशिकी-2’ के गाने ‘सुन रहा है न तू’ गाकर मशहूर हुए सिंगर अंकित तिवारी के घर पर खुशखबरी आई है। गायिकी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अंकित तिवारी पिता बन गए हैं। फैन्स को इस बात की जानकारी अंकित ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और बेटी के संग तस्वीर शेयर कर दी है। खास बात यह है कि अंकित की बेटी का नाम बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट ने रखा है।

अंकित ने तस्वीर के संग कैप्शन लिखा- ”भगवान ने मुझे इस साल का सबसे अच्छा तोहफा दिया है। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। सबसे बड़ी बात कि देश के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने बेटी का नाम आर्या रखा है।” अंकित की शादी साल 2018 में पल्लवी के साथ हुई थी। पल्लवी ने 28 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया था, जिसकी तस्वीर अंकित ने 3 जनवरी को शेयर की थी। अंकित के फैन्स उन्हें पोस्ट में पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को अबतक 39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंकित तिवारी ने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी की सादगी सबसे ज्यादा भाती है। क्योंकि वह सबसे प्यारी और सिंपल हैं जो अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं। अंकित की पत्नी पल्लवी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। पेशे से पल्लवी एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। पल्लवी को अंकित के लिए उनकी दादी से पसंद किया था। अंकित की दादी और पल्लवी की मुलाकात एक सफर के दौरान हुई थी। अंकित तिवारी ने फिल्मों के अलावा सोनी टीवी, कलर्स और स्टार प्लस जैसे कई टीवी चैनल्स के लिए संगीत दिया है।

auhar khan, director vikas bahl, super 30, #MeToo, guahar khan affair, Vikas Bahl controversy, gauhar khan bigg boss
बिग बॉस 7 की विनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने ब्राइडल लुक में शेयर की तस्वीर, जानिए क्या है माजरा?