देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है। इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। नेताओं के अलावा जाने-पहचाने पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर तंज कसा है। आम आदमी पार्टी के ट्वीट का जवाब देते हुए पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’दुनिया के टॉप 100 प्रदूषित शहरों में दिल्ली 15वें नंबर पर…बधाई किसे दें ?’

पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट में पॉल्यूशन इंडेक्स का एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें दिल्ली 15 नंबर पर दिखाई दे रही है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने अपनी उपलब्धि गिनवाते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें दुनिया के 100 बेहतरीन शहरों में दिल्ली को 62वें नंबर पर बताया गया था। आम आदमी पार्टी ने इस ट्वीट में एक अखबार की खबर भी शेयर की थी।

पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। अल्ताफ खान नाम के एक यूजर ने लिखा है,’चौथे और पांचवे नंबर पर भाजपा शासित फरीदाबाद और ग़ाज़ियाबाद है लेकिन इसे 15वे नंबर पर दिल्ली नजर आया। अब भाजपा वाले बाजपेयी जी के हैंडल से भी ट्वीट करवाने लगे है। कितने में बोली लगाई अमित मालवीय ने ?’ जोगिंद्र शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है,’दुनिया के सबसे प्रदूषित 19 शहरों मे से पांच शहर भाजपा शासित राज्यों से हैं-तीन उत्तर प्रदेश और दो हरियाणा से। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अपनी पीठ तो थपथपानी ही चाहिए।’

नितिन गुप्ता नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा है,’बाजपेयी जी आप समझदार पत्रकारों में से एक हैं जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली में चल रहा प्रदूषण दिल्ली का नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों का है, दिल्ली में केजरीवाल जी ने जो पराली की दवाई बनवाई है उसे अन्य राज्य क्यों नहीं अपना रहे हैं ? कभी जवाब मिले तो बताना।’

अजय नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा है,’19 में से 7 भारतीय शहर हैं बहुत गर्व का विषय है आइये साथ मिलकर पटाखे चलाएं, पराली जलाएं, बकरे काटें नाले में फेंके, डीज़ल में मिट्टी तेल मिलाकर ऑटो चलाएं टायर जलाएं।’ शिशिर घाटपांडे नाम के यूजर ने लिखा है,अरे! आपकी कट्टी हो गई क्या अरविंद केजरीवाल से ? या ‘क्रान्तिकारी, बहुत ही क्रान्तिकारी’ की छवि को मिटाने की कोशिश कर रहे हो ?’