बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को रिलीज़ हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इस फिल्म ने मात्र 4 दिन के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

अपने पहले वीकेंड पर ‘पीके’ ने 95 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली थी जबकि सोमवार को उसने 21.22 करोड़ की और कमाई की और पहले 4 दिन में ही यह फिल्म ‘पीके’ 100 करोड़ क्लब में शामिल भी हो गई।

‘पीके’ में आमिर खान के साथ-साथ अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन ईरानी की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ ने पहले दिन भारतीय बाजारों में 26.63 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी।

दर्शकों में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

 

शनिवार को उसने 30.34 करोड़ तो रविवार को सबसे अधिक 38.44 करोड़ रुपए कमाए।