एक बार फिर आमिर खान ने दूसरे अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने इतिहास रच दिया है। जी हां 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली आमिर खान की ‘पीके’ पहली फिल्म है।
तमाम विवादों के बीच इस फिल्म ने दर्शकों के मन में ऐसी छाप छोड़ी कि लोग इसे एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार इसे देखने सिनेमा घरों में टिकट के लिए लाइन में नगे नज़र आए।
आमिर खान के साथ-साथ यह फिल्म राजू हिरानी की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
ट्विटर पर ट्रेड विश्लेषक कोमल नहता ने आमिर खान की ‘पीके’ को लेकर किया ट्वीट…
#PK touches the 300-crore mark. @aamir_khan has distinction of starting 100, 200 & 300-cr club
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 4, 2015
19 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘पीके’ बॉलिवुड की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो पहले ही बन चुकी थी और अब यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करके अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

आपको याद दिला दें कि 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म थी आमिर खान की ‘गजिनी’, फिर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म थी आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ और आज एक बार फिर आमिर खान ने यह ट्रेंड कायम रखते हुए 300 करोड़ के क्लब में पहली फिल्म जो शामिल हुई वह है ‘पीके’।
‘पीके’ की शानदार सफलता पर ट्विटर पर लोगों ने दी बधाई…
Tweets about PK First 300cr Film
एक नज़र इधर भी…
‘PK’ box office collections: Day-wise breakup for India
Day 1 (Fri): Rs 26.63 crore
Day 2 (Sat): Rs 30.34 crore
Day 3 (Sun): Rs 38.44 crore
Day 4 (Mon): Rs 21.22 crore
Day 5 (Tue): Rs 19.36 crore
Day 6 (Wed): Rs 19.55 crore
Day 7 (Thu): Rs 27.55 crore
Day 8 (Fri): Rs 14.44 crore
Day 9 (Sat): Rs 17.12 crore
Day 10 (Sun): Rs 21.85 crore
Day 11 (Mon): Rs 10.08 crore
Day 12 (Tue): Rs 9.11 crore
Day 13 (Wed): Rs 9.05 crore
Day 14 (Thu): Rs 14.05 crore
Day 15 (Fri): Rs 6.85 crore
Day 16 (Sat): Rs 8.32 crore
Day 17 (Sun) Rs 7 crore (approx)
TOTAL (India box office): Rs 300 crore+

