अभिनेता आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ 19 दिसंबर को प्रदर्शित हुई थी। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ ने अपने पहले सप्ताह में 182 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी।

‘पीके’ ने अब 200 करोड़ रुपए की से अधिक की कमाई कर ली है। आमिर की यह तीसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। आमिर की ‘3 इडियटस’, ‘धूम 3’ ने भी 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।

pk, pk cast, aamir khan, sushant singh rajput, rajkumar hirani, sanjay dutt
आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ आज रिलीज हो गई है। आमिर खान ने यह दावा कर दिया है कि यह उनकी बेस्ट फिल्म है। यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि फिल्म ‘पीके’ का नाम पहले ‘एक था टल्ली’ रखा गया था। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

 

‘3 इडियट्स’ बॉलीवुड की पहली 200 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने 202 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ‘पीके’ से पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में सलमान खान की फिल्म ‘किक’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।

pk, pk cast, aamir khan, sushant singh rajput, rajkumar hirani, sanjay dutt
आमिर खान ने ‘पीके’ का किरदार निभाने के लिए 2 साल तक बिहारी भाषा ‘भोजपुरी’ सीखी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

‘किक’ अब तक इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। ‘किक’ ने 233 करोड़ रुपए की कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘पीके’, सलमान की ‘किक’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

pk, pk cast, aamir khan, sushant singh rajput, rajkumar hirani, sanjay dutt
आमिर की यह तीसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)

 

उल्लेखनीय है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बमन इरानी ने मुख्य भूमिका निभायी है।