बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘महाभारत’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान की फिल्म ‘महाभारत’ को रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की तरफ से 1000 करोड़ रुपए का बजट मिलेगा। मुकेश अंबानी ने हाल ही में एंटरटेनमेंट कंपनी इरोज और एकता कपूर के बाला जी प्रोड्क्शन हाउस पर पैसा लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी आमिर खान की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट महाभारत के सह-निर्माता होंगे। हालांकि अभी यह बात पूरी तरह से पता नहीं चल सकी है कि अंबानी अपनी पुरानी कंपनी वॉयकॉम 18 के जरिए ही आमिर खान के प्रोजेक्ट को सपोर्ट करेंगे या फिर किसी नई कंपनी के जरिए।

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की फिल्म महाभारत 1000 करोड़ के बजट की बात को लेकर पहले से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में हैं। फिल्म का ही एक ही सीरीज में पूरा हो पाना संभव नहीं है। विस्तृत स्क्रिप्ट को देखते हुए फिल्म को कई निर्देशकों के साथ तीन से पांच भागों में बनाने की बात कही जा रही है।रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया, ग्लोबल आडियंस को आकर्षित करने के लिए फिल्म महाभारत की रूप रेखा लिखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेखकों की मदद ली जाएगी।

फिल्म 'लगान' के सेट पर जब आमिर खान की पत्नी ने उन्हें लगाई थी डांट 15 जून 2001 को रिलीज हुई फिल्म ‘लगान’ आज भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आमिर खान को हिट एक्टर बनाने में भी इस फिल्म का बहुत बड़ा योगदान है। इस फिल्म के कई किरदारों के नाम आज भी लोगों की जुबान पर हैं। चाहे वो भुवन हो, लाखा हो, कचरा हो या पागल गुरन का किरदार। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म लगान वाकई में हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। चलिए आज हम आपको 'लगान' से जुड़े एक रोचक जानकारी से रूबरू कराते हैं। जब सेट पर सबके सामने आमिर खान को उनकी पत्नी ने जमकर डांट लगाई थी। आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्त फिल्म की को-प्रोड्यूसर थीं। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि उन दिनों फिल्म की शूटिंग कोनारिया गांव में चल रही थी। सेट से दूर ठहरने की वजह से पूरी कास्ट और क्रू मेंमबर सुबह 5 बजे होटल से निकलते थे और 9 बजे तक सेट पर पहुंच जाते थे। रीना ने सभी को अगाह किया था कि अगर फिल्म अपने निर्धारित समय से इसी तरह पीछे रही तो इसे पूरा कर पाना बहुत ही मुश्किल होगा। इसलिए सभी को सुबह 5 बजे तक बस तक पहुंचना होता था और जो लेट होता था उसे सेट पर पहुंचने के लिए खुद इंतजाम करने के लिए कहा गया था। एक दिन आमिर थोड़ा देर से उठे और 5 बजे तक बस में नहीं पहुंच सके। हीरो के बस में न पहुंचने पर भी बस सिर्फ 15 मिनट के लिए रुकी और सेट पर पहुंच गई। जब आमिर बाद में किसी तरह सेट पर पहुंचे तो को-प्रोड्यूसर यानी रीना दत्त ने उन्हें सबके सामने जमकर डांट लगा दी। उन्होंने आमिर से कहा कि 'आज अगर आप लेट आए हैं तो ये जो टेक्निशियन हैं उनके लिए हम क्या उदाहरण सेट कर रहे हैं।' इसके बाद से आमिर समेत सभी लोग सेट पर टाइम से पहुंचते थे। यहां तक कि 'लगान' फिल्म की मेकिंग में भी इस बात का जिक्र है कि रीना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां पर रहकर और पूरी टीम को समय समय पर अगाह करके उसे मंजिल तक पहुंचाया है। बता दें कि आमिर खान ने साल 1986 में मीडिया से छुपाकर रीना दत्त से शादी की थी, दोनों के एक बेटा जुनैद और बेटी इरा है। शादी के 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद आमिर ने किरण राव से साल 2005 में शादी की थी। आमिर और किरण का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है। Aamir Khan, Reena Dutta, Aamir Khan Marriage, Aamir Khan First Wife, Aamir Khan Wife, Aamir Khan Weds Reena Dutta, Reena Dutta Marriage, Aamir Khan Love Story, Aamir Khan First Love, Aamir Khan and Reena Dutta, Aamir Khan and Reena Dutta Pics, Aamir Khan and Reena Dutta Marriage, Kiran Rao, Kiran Rao Marriage, Kiran Rao Husband, Kiran Rao Child, Aamir Khan and Kiran Rao, Aamir Khan and Kiran Rao, Bollywood News, Bollywood News in Hindi, News in Hindi, Entertenment news in Hindi, crime news, naitonal news, international news, trending news, twitter news, Viral story in Hindi, Latest news in Hindi, Jansatta

बीते साल आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजक्ट के बारे में पब्लिकली बात की थी। फिलहाल आमिर खान इन दिनों यशराज प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म साल 1839 में प्रकाशित फिलिप मीडोज टेलर की किताब ‘कनफेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है।