पिछले दिनों दिवाली के मौके पर सभी बॉलीवुड सितारे का एक जगह मेला लगा हुआ था। इस दौरान बी टाउन के स्टार्स ने साथ में खूब मस्ती की। आमिर खान और संजय दत्त ये दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के घर से महज 10 मिनट की दूरी पर रहते हैं। पार्टी से वापस आते वक्त आमिर खान अपनी गाड़ी में बैठ कर वापस घर की तरफ जाने लगे। तभी आमिर ने देखा कि उनके ड्राइवर को बार-बार झपकी आ रही है। वह लगातार अपनी आंखें खोलने की कोशिश कर रहा है।
वहीं बैक मिरर से आमिर ने देख कगर भांप लिया कि उनके ड्राइवर को बहुत गहरी नींद आ रही है। एक सोर्स के मुताबिक आमिर खान ने आधे रास्ते में गाड़ी रुकवाकर अपने ड्राइवर को मुंह पर ठंडे पानी के छींटें मारने के लिए कहा। और कहा कि मुंह धोने के बाद आप वापस कार चलाइए। यह पहली बार नहीं जब आमिर ने अपने ड्राइवर को आधी नींद में गाड़ी चलाते देखाष इससे पहले भी आमिर अपने एक कार ड्राइवरपर अपना गुस्सा व्यक्त कर चुके हैं।
कुछ दिनों पहले आमिर खान, किरण राव और बेटे आजाद जब एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे, तो ऐसी ही घटना उनके साथ घटी थी। उस वक्त तो आमिर ने कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने अपने ड्राइवर से इस बारे में बात की। वहीं सुनने में आया कि आमिर ने ये फैसला लिया कि अब उन्हें नया ड्राइवर तलाशना चाहिए।