फिल्म अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि वह अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ देखना चाहते हैं, जिसे मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है।

इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की किताब ‘मुंबई फेबल्स’ पर ‘बॉम्बे वेलवेट’ फिल्म की पटकथा तैयार की गयी है। 15 मई को प्रदर्शित हुयी इस फिल्म का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया है।

आमिर ने यहां पर एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘मैंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है। मैंने इसका ट्रेलर देखा है और इसमें दिखता है कि इसमें काफी मेहनत की गयी है। यह दुख की बात है कि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, मैं अभी भी ‘बॉम्बे वेलवेट’ देखना पसंद करूंगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘जब फिल्म अच्छा नहीं करती है तो हमें बुरा लगता है। हम लोगों को इस अनुभव से सीखना चाहिए।’’