Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 4: आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान यशराज कैंप की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दीवाली रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने अपने पहले दिन रिकॉर्डतोड़ 52.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा इसे यशराज की सबसे महंगी फिल्म भी बताया जा रहा है लेकिन खराब रिव्यूज के चलते फिल्म की कमाई में कमी आई है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तां का बजट 250 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स पहले ही डेढ़ सौ करोड़ में बिक चुके हैं।
फिल्म ने अपने पहले दिन 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 28.25 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने 22.75 करोड़ रुपए कमाए। इसके अलावा तमिल और तेलुगू में भी फिल्म ने 1.50 करोड़ और 1 करोड़ रुपए कमाए। वहीं शुक्रवार और शनिवार की कमाई मिला कर फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में हिंदी और तमिल तेलुगू की कमाई को मिला कर फिल्म अब तक 105 करोड़ कमा चुकी है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में चौथे दिन थोड़ी कमी देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि फिल्म ने पहले ही दिन कई सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। हालांकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के पहले शानदार प्रदर्शन का एक कारण ये भी है कि फिल्म को देश भर में 5000 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था और आमिर खान की फिल्म होने के चलते इस फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई थी। इसके अलावा आमिर खान की ये फिल्म हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है और ये पूरा कलेक्शन तीनों भाषाओं का है। भारत भर में फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इससे पहले आमिर खान की ही फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ की कमाई की थी। इस साल की बात करें तो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी।