बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और पत्नी किरण का बेटा आजाद 5 साल पहले सेरोगेसी के मदद से हुआ था। सोमवार को उन्होंने सरोगेसी के अनुभव के बारे में खुलकर बोला। सरोगेसी की मदद से पिता बनने पर उन्होंने कहा, “इसमें कुछ भी छिपाने वाला नहीं है, क्योंकि हमने कुछ भी गलत नहीं किया।” अभिनेता जसलोक अस्पताल के एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का मकसद व्रिटो फर्टिलाइजेशन और सेरोगेसी के बारे में जागरूकता फैलाना था।

आमिर ने कहा, “हम दोनों ही एक बच्चा चाहते थे और जब आजाद हुआ तो हम बेहद खुश थे। हम सभी लोगों से सच्चाई बताना चाहते थे और यही हमने किया। इसमें कुछ भी गलत नहीं था जो हमें छिपाना पड़े। बॉलीवुड सुपरस्टार का कहना है कि वो पिता बनने के बाद काफी बदल गए हैं। पिता बनने का अहसास उनके दिल के काफी करीब है।

अभिनेता ने आगे कहा, ‘‘हमें भी कई दूसरे मां-बाप की तरह कुछ शारीरिक दिक्कत थी, जिस वजह से बच्चा हो पाना पॉसिबल नहीं था। लेकिन सरोगेसी तकनीक से यह संभव हो सका।’’ जुनैद आमिर खान की पहली पत्नी से पहला बच्चा है। आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी का बच्चा आजाद सेरोगेसी की मदद से हुआ है। 42 साल की किरण का कहना है कि वो आजाद के जन्म के बाद खुद को पूर्ण समझती हैं।