बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान को लेकर चर्चा थी कि वो जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। खबरें थीं कि वे मलयालम फ़िल्म ‘इश्क़’ की हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे लेकिन अब इन खबरों पर ब्रेक लग गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद ‘इश्क’ के रीमेक से डेब्यू नहीं करेंगे। सोर्सेज का कहना है, ‘यह सच नहीं है कि जुनैद मलयालम फिल्म, ‘इश्क़’ के हिंदी रीमेक से डेब्यू करने वाले थे। वास्तव में, उन्होने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो रोल उन्हें मिला नहीं।’
सोर्स ने आगे बताया कि आमिर अपने बेटे को फिल्मों में लाने के लिए किसी भी तरह की मदद नहीं करेंगे। उसने बताया, ‘थियेटर में एक्टिंग करते हुए वो पिछले कुछ समय से फिल्मों के लिए ऑडिशन दे रहे हैं। आमिर खान इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट हैं कि वो किसी भी तरह से जुनैद की मदद नहीं करेंगे।’ आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए अपने पिता का सहारा नहीं ले रहे बल्कि आम एक्टर्स की तरह ही ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। आमिर का इस बारे में स्पष्ट मत है कि जुनैद अपने टैलेंट के दम पर फिल्में हासिल करें, वो उन्हें लॉन्च नहीं करेंगे। जुनैद ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर कीअमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट्स से पढ़ाई की है।
जुनैद पिछले 3 साल से थियेटर सीख रहे हैं और फिल्मों में आने के लिए अपनी एक्टिंग को निखार रहे हैं। उन्होंने अपने थियेटर करियर की शुरुआत एक जर्मन ड्रैमेटिस्ट के प्ले ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रेन’ से की थी। जुनैद टीवी शो, ‘Masterminds’ का हिस्सा थे। उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे, में उन्हें असिस्ट भी किया था।
आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद को लेकर कहा था कि उनके बेटे अपने फैसले लेने के लिए आजाद हैं। आमिर खान आज कल अपनी आनेवाली फिल्म, ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें शूटिंग के दौरान पसली में चोट लग गई थी जिसके बाद वो हैवी पैनकिलर्स ले रहे थे और उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की। आमिर की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज़ होनी थी लेकिन अब इसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा।
