मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म थी ‘लगान’। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था। ‘लगान’ की कहानी एक क्रिकेट मैच पर बनी है। यह क्रिकेट मैच फिल्म के लिए जितना महत्वपूर्ण था, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण था हजारों लोगों को शूटिंग तक लाना। उनको सही तरीके बैठाना और इतनी भीड़ से आवाज निकलवाना। फिल्म ‘लगान’ से कई रुचिकर कहानियां जुड़ी हुई हैं, जिनमें से एक हम आपको बता रहे हैं। फिल्म ‘लगान’ के सेट पर आमिर खान ने भीड़ को रोकने के लिए गाना गाया था।
दरअसल, मामला ये है कि फिल्म की शूटिंग कुनारिया गांव में हो रही थी। आमिर खान की फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए कई गांवों से भारी भीड़ आई थी। क्रिकेट मैच के सीन के दौरान कई बार वन्स मोर वन्स मोर हुआ। इसके बाद भीड़ बोर होने लगी और लोगों को लगा कि देख लिया शूटिंग। लोग अपने-अपने गांव की ओर जाने लगे थे। लोगों को जाता देख आमिर खान और फिल्म की को-प्रोड्यूसर को टेंशन होने लगी। उस समय आमिर खान ने भीड़ को रोकने के लिए सेट पर गाना गाया था। आमिर खान ने आशुतोष से कहा कि मैं गाना गाता हूं, पब्लिक को एंटरटेन करता हूं और जैसे ही पब्लिक तालियां बजाएगी और सीटी बजाएगी, तुम इसके शॉट्स लेते रहना।
आमिर खान ने तुरंत माइक पकड़ा और गाना शुरू किया – ये क्या बोलती तू…सुन सुना आती क्या खंडाला। आमिर खान ने जैसे ही गाना गाया, पब्लिक शोर मचाने लगी और कैमरामैन ने शॉट्स से ले लिए। यही शॉट्स फिल्म में चौका या छक्का पड़ने पर इस्तेमाल किए गए हैं। फिल्म ‘लगान’ की को-प्रोड्यूसर आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता थीं। आमिर ने साल 1986 में रीना से शादी की थी। शादी के 16 साल के बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद आमिर ने साल 2005 में किरण राव से शादी के बंधन में बंधे थे।


