‘सिक्रेट सुपरस्टार’ का आज यानी शुक्रवार 8 सितंबर को दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने का टाइटल है ‘मेरी प्यारी अम्मी’। वीडियो में जायरा वसीम अपनी मम्मी के लिए यह गाना गा रही हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि एक 13-14 साल की लड़की के अंदर गायकी का हुनर है। वहीं वह छिप-छिप कर गाना गाने का शौक रखती है। उसके घर में उसकी मां ही है जो उसे समझती है और सपोर्ट करती है। उसके पिता काफी सख्त हैं जो उसका गिटार भी तोड़ देते हैं। अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज किया गया है जिसमें इंसू अपनी मां के लिए यह गीत गा रही है। इंसू इससे पहले भी एक गाना गाती है और यूट्यूब पर डालती है।
इसके बाद उसका गाना लोगों को बहुत पसंद आता है और वह ट्रेंड होने लगती है। इसके बाद वह ‘मेरी प्यारी अम्मी’ गाना अपलोड करती है। इस गाने को भी वह गिटार के साथ गाती है और बुर्का पहन कर कैमरा के सामने आती है। बता दें, आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का पहला गाना ‘मैं कौन हूं’ 21 अगस्त को रिलीज किया गया था। इसके बाद गाने का मेकिंग वीडियो भी रिलीज किया गया था। यह गाना एक्टर आमिर खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Here it is, our song number 2. Hope you like it. Love. a. https://t.co/6GcmdUgou4
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 8, 2017
यह गाना जायरा वसीम पर ही फिल्माया गया जिन्होंने इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। अगर आपने फिल्म का ट्रेलर देखा होगा तो आपको पता होगा कि फिल्म का कहानी एक लड़की के संघर्ष की है जो गायिका बनना चाहती है। इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे इन्सु अपने सपनों की तरफ पहला कदम उठाते हुए अपना पहला यूट्यूब वीडियो रिकॉर्ड करती है। इस गाने की वजह से उन्हें दर्शकों की तरफ से काफी सराहना मिलती है।
A post shared by Aamir Khan Iranian Fans (@_aamirkhan_) on