पिछले दिनों कमाल आर खान का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इसके चलते उन्होंने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी जिसमें उन्होंने धमकी देते हुए लिखा था कि अगर उनका अकाउंट 15 दिनों में चालू न किया गया तो वह सुसाइड कर लेंगे। हालांकि 15 दिन बीत जाने के बाद भी केआरके का ट्विटर अकाउंट रीस्टोर नहीं किया गया। वहीं खबर आई कि केआरके अस्पताल में हैं। अब सब जानना चाहते हैं कि आखिर कमाल आर खान का ट्विटर अकाउंट क्यों सस्पेंड कर दिया गया।
दरअसल, केआरके ने आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार की रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिसाइज किया। इस दौरान केआरके ने न सिर्फ फिल्म के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, उन्होंने आमिर खान के लिए भी अप-शब्द बोले। उन्होंने इस दौरान फिल्म का क्लाइमेक्स भी रिवील कर दिया। इस पर सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स सुबिन जॉन का कहना है, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं, ट्विटर ने ये कदम उठाने में इतना वक्त क्यों लिया। हर बार वह कुछ न कुछ गलत करते थे। ट्विटर की पॉलिसी के खिलाफ जाते थे। इस बार तो उन्होंने सारी लिमिट्स ही क्रॉस कर दीं। हर किसी को ट्विटर पर तरीके से बिहेव करना चाहिए।’
बता दें, ट्विटर के लिए एक प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने लिखा था , ‘ मैं ट्विटर और स्टाफ में मिस महिमा कौल, विराल जानी और तरणजीत सिंह से निवेदन करता हूं, कि वह मेरा अकाउंट 15 दिन के अंदर-अंदर रीस्टोर करें। पहले उन्होंने मुझ पर करोड़ों रुपए का चार्ज लगाया। इसके बाद मेरा अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया।’ केआरके आगे कहते हैं, ‘अब मैं डिप्रेस्ड हो चुका हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे चीट किया है। अगर आप मेरा अकाउंट रीस्टोर नहीं करेंगे तो मैंसुसाइड कर लूंगा। और ये सभी लोग मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे।’