बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का मानना है कि एआईबी रोस्ट मजेदार नहीं था बल्कि यह शो मौखिक और भावनात्मक रूप से हिंसात्मक था और अगर इसमें किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन किया गया है तो इसमें शामिल लोगों को इसके परिणामों का सामना करना चाहिए।
फिल्म ‘पीके’ के अभिनेता ने शो की सिर्फ दो क्लिप देखी है। उनका कहना है कि उन्होंने इसे बहुत ही विचलित करने वाला पाया और अपने दोस्तों करन जौहर, अर्जुन कपूर को इस शो का हिस्सा बनने के लिए डांट लगायी थी।
आमिर ने सोमवार को एक समारोह में छात्रों से कहा, ‘मैंने पूरा शो नहीं देखा था लेकिन मैने इसके बारे में सुना था और इसकी दो-तीन क्लिप देखी थी। मुझे बेहद बुरा लगा।
AIB Knockout में फंसे करण जौहर, रणवीर, अर्जुन और दीपिका, FIR दर्ज
मैंने करन और अर्जुन को डांट लगायी थी और कहा था कि मुझे यह मजेदार नहीं लगा। मुझे निजी तौर पर इस शो से तकलीफ हुई।’ एआईबी रोस्ट कई तरह के विवादों के जाल में फंस चुका है। करन जौहर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दायर की गयी है।