बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने रहस्योद्घाटन किया है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ में एक पहलवान की तरह दिखने के लिए उन्होंने अपना वजन बढा लिया है और अब उनका वजन 90 किलोग्राम हो गया है ।

14 मार्च को 50 की उम्र के होने वाले अभिनेता वर्तमान में नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसकी आने वाले महीनों में शूटिंग शुरू हो जाएगी । 22 किलोग्राम वजन बढ़ने के अलावा, आमिर शाकाहारी बन गए हैं और फिल्म के लिए हरियाणवी भी सीख रहे हैं ।

आमिर ने कल शाम यहां अपनी पिछली फिल्म ‘पीके’ की डीवीडी लांच के दौरान कहा, ‘आप देख सकते हैं कि ‘दंगल’ के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ।

फिल्म की शूटिंग अगले कुछ महीनों में शुरू होने वाली है, लेकिन हमने अब तक कोई तारीख तय नहीं की है । कलाकारों का चयन अभी चल रहा है । मैं कुश्ती एवं हरियाणवी सीख रहा हूं ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अब शाकाहारी हूं । यहां तक कि मैं अंडे भी नहीं खा सकता हूं .. । मैं अब 90 किलोग्राम का हूं ।

‘पीके’ की शूटिंग के वक्त मेरा वजन 68 किलोग्राम था ।’ ‘दंगल’ कथित रूप से पहलवान महावीर फोगट और उनकी बेटियों गीता, बबीता और संगीता के जीवन पर आधारित है । महावीर, गीता एवं बबीता के साथ आमिर के टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के एक एपिसोड में भी आए थे ।